Tuesday, August 7, 2018

क्या ऐसे भलेमानस भी एसएचओ होते हैं?

एसपी हुए थानाधिकारी की सादगी को देखकर प्रभावित
श्रीगंगानगर। पुलिस विभाग में उच्चाधिकारी अनौपचारिक रूप से मानते रहे हैं कि पुलिस के नीचले अधीनस्थ अधिकारियों को नकेल कस कर रखने की आवश्यकता होती है अन्यथा वह बेलगाम हो जाते हैं। ऐसे प्रमाण हमें रोजाना देखने को भी मिल जाते हैं लेकिन तलवाड़ा थानाधिकारी की सादग को देखकर पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हुए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल सोमवार को तलवाड़ा व टिब्बी पुलिस थानों का निरीक्षण करने के लिए गये थे। तलवाड़ा पुलिस थाना में वे कार्यभार संभालने के बाद पहली बार गये। थानाधिकारी रघुवीरसिंह की सादगी को देखकर एसपी काफी प्रभावित हुए। वहीं स्टाफ के साथ भी मिले और क्षेत्र के हालात की जानकारी ली।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री कयाल ने थानाधिकारी को पाबंद किया कि जिस तरह की स्थिति उन्हें आज देखने को मिली है। वैसी ही रोजाना आम आदमी के लिए भी ऐसी ही होनी चाहिये। श्री कयाल ने थानाधिकारी की सादगी को देखकर उन्हें शाबाशी भी दी और कहा कि इसी तरह से क्षेत्रवासियों को न्याय दिलाने का प्रयास करते रहे। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list