Friday, January 29, 2021

इजरायल दूतावास : विस्फोट के बाद हाइलेवल मीटिंग्स का दौर

नई दिल्ली। भारत की राजधानी नई दिल्ली में डाॅ. एपीजे कलाम मार्ग पर स्थित इजरायल के दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम को विस्फोट होने का समाचार प्राप्त हुआ है।



समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट में बताया गया है कि शाम पांच बजे के करीब एक धमाका हुआ। इसकी जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। दिल्ली पुलिस के आयुक्त ने भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। हालांकि उन्होंने तत्काल मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है।


बताया गया है कि धमाके से कम से कम तीन कारों को हल्का नुकसान हुआ है। दूतावास का भवन और कर्मचारी सुरक्षित हैं।


भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोबाल ने इजरायल के अपने समकक्ष के साथ वार्ता की है। उन्हें घटना के संबंध में अवगत करवाया और आश्वासन दिया कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है।


इजरायल की मीडिया के हवाले से समाचार प्राप्त हुआ है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत पर पूर्ण विश्वास जताया है और कहा है कि भारत उनके राजनीयिकों व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।


मौसाद भी करेगी घटना की जांच


इजरायल की मीडिया में यह भी जानकारी दी गयी है कि शुक्रवार की घटना के उपरांत विश्वभर में अपने दूतावास की सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है। वहीं यह भी दावा किया गया है कि खुफिया एजेंसी मौसाद अपने स्तर पर भी जांच करेगी। इजरायल ने इस घटना को आतंकवादी घटना बताया है। इजरायल के विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री श्री नेतन्याहू को निरंतर अपडेट किया जा रहा है।


आज तक न्यूज चैनल ने यह समाचार दिया है कि गृहमंत्रालय में हाइलेवल बैठकों का दौर देर रात तक चला है और कल भी इस संबंध में एक बैठक की जायेगी।


इस मामले की जांच एनआईए से भी करवाये जाने पर विचार किया जा रहा है। सीसी कैमरों की फुटेज को भी चैक किया जा रहा है तथा पिछले 36 घंटों के मोबाइल टावर की डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है।


पाकिस्तान ने चीन के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता


वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक साक्षात्कार में कहा है कि वह चीन के साथ अपनी मित्रता को मजबूत करेगा। वह इजरायल के साथ राजनीयिक रिश्ते बढ़ाने से ज्यादा चीन के प्रति अपनी दोस्ती को मजबूत करेगा।


पत्रकारों पर देशद्रोह का मुकदमा

नई दिल्ली। भारत की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हुए घटनाक्रम के उपरांत देश के कुछ पत्रकारों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किये जाने की जानकारी मिली है।




अभी कुछ ही दिन पहले मुम्बई पुलिस ने पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफतार कर लिया था। उनकी गिरफतारी की खबर स्वयं सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर दुनिया को दी थी और इसको लोकतंत्र पर हमला बताया था।


अभी जो जानकारी सामने आयी है उसमें बताया गया है कि वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई और कुछ अन्य पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।


राजदीप सरदेसाई और नामजद किये गये अन्य पत्रकार उन लोगों में शामिल हैं, जिनकी खिलाफत सत्तारूढ़ दल के लोग करते रहे हैं। यही कारण रहा कि आज किसी भी मंत्री ने मुकदमा दर्ज होने पर लोकतंत्र पर हमला करार नहीं दिया।


कुछ समय पूर्व ही वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के खिलाफ भी एक मुकदमा सत्तारूढ दल के एक नेता की ओर से करवाया गया था।


ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि केन्द्र सरकार की अनदेखी के चलते लाॅकडाउन और उसके उपरांत पत्रकारों को अनेक मीडिया हाउसेज आधे वेतन पर कार्य करवा रहे हैं। हजारों पत्रकारों की छंटनी भी हो चुकी है और अनेक समाचार पत्र अपने कार्यालय को बंद भी कर चुके हैं।


वहीं केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सांध्यदीप समाचार पत्र के टाइटल को भी निरस्त कर दिया है। इसके अलावा अनेक अन्य समाचार पत्रों के मालिकों के स्वामीत्व के अधिकार को निरस्त किया जा चुका है।


स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उस पुलिस अधिकारी को भी केन्द्र सरकार की ओर से सम्मानित किया गया, जिसकी पत्रकार सतीश बेरी पर हमला करवाने में भी संदिग्ध भूमिका सामने आयी थी।


किसान आंदोलन पर राष्टरपति की चुप्पी असाधारण!


नई दिल्ली। पिछले दो माह से किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान भीषण सर्दी से सौ से ज्यादा किसानों की मौत की खबर भी सामने आयी थी। केन्द्र सरकार और किसानो के बीच 10 दौर की वार्ता हुई और कोई नतीजा नहीं निकला। हैरानीजनक बात यह भी है कि केन्द्र सरकार के मंत्री वार्ता से पहले ही किसानों की मांग को ठुकरा देते थे और फिर से वार्ता करते थे। 


किसान तीनों कृषि बिल वापिस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन मंत्रियों का समूह बनाया गया था जो बार-बार वार्ता कर रहा था। इस तीन सदस्यीय समूह का विस्तार नहीं किया गया। वरिष्ठ मंत्रियों को शामिल करते हुए मंत्रियों के समूह का विस्तार किया जा सकता था जिससे किसानों को विश्वास में लेने में आसानी होती। किंतु वही मंत्री बार-बार वार्ता करते रहे जो मांग को मजबूती के साथ न तो प्रधानमंत्री तक पहुंचा पाये और न किसानों को ठोस आश्वासन दे पाये। मजबूत मंत्री होते तो प्रधानमंत्री तक यह सलाह भी पहुंचाते कि किसी तरह से आगामी कदम उठाया जाकर आंदोलन को समाप्त किया जा सकता है।


वहीं 60 दिन से अधिक चलने के बावजूद राष्टरपति ने एक बार भी स्वयं संज्ञान नहीं लिया और न ही ऐसी मीडिया रिपोर्ट सामने आयी कि उन्होंने कैबिनेट से इस संबंध में कोई सफाई मांगी है।


देश के करोड़ों किसान इस बिल का विरोध कर चुके हैं। इसके उपरांत भी राष्टरपति की ओर से इस मामले में हस्ताक्षेप नहीं किया जाना असधारण घटना है।

Thursday, November 8, 2018

न्यूजीलैण्ड की एक घरेलू टीम ने नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ जो कार्टर और ब्रैट हैम्पटन ने बुधवार को घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट मैच में एक ओवर में छह छक्कों सहित 43रन बनाए, जो  विश्व रिकॉर्ड है।

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के कुप्रशासन का गवाह बने जब नये नवेले स्टेडियम में शीशे का एक दरवाजा उनके सामने भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में हालांकि दोनों पूर्व खिलाड़ी बाल-बाल बच गये।    दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार रात दूसरे टी 20 मैच में कमेंटेटर की भूमिका का निर्वहन करने दोनों खिलाड़ी यहां आये थे। वे कमेंटरी बाक्स में प्रवेश कर ही रहे थे कि इस बीच शीशे का एक दरवाजा ठीक उनके सामने भरभरा कर ढह गया।


इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फोक्स ने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाकर इतिहास रचा और इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली।  इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 321 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 342 रन बनाये और फिर श्रीलंका को पहली पारी में 203 रन पर समेट कर 139 रन की बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक बिना कोई विकेट खोये 38 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 177 रन की हो गयी है।
          25 वर्षीय फोक्स 107 रन बनाकर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। फोक्स को 90 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद अपना टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिला।

छत्तसीगढ के दंतेवाडा जिले के आकाशनगर-बचेली मार्ग नक्सलियों ने नेशनल मिनेरल डेवेलोपमेंट कारपोरेशन (एनएमडीसी) की एक बस को निशाना बनाते हुए एक बारूरी सुरंग विस्फोट किया, जिसमें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक जवान सहित चार लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एनएमडीसी की बस दोपहर आकाशनगर से बचेली सब्जी खरीदने के लिए आई थी। इसमें सीआईएसएफ के कुछ जवान भी सवार थे। सब्जी खरीदने के बाद बस आकाशनगर वापस आ रही थी, तभी रास्ते में आकाशनगर छह नंबर मोड पर नक्सलियों के बारूदी सुरंग विस्फोट किया, जिसने बस को अपनी चपेट में ले लिया।

Friday, November 2, 2018

world

Tyndall Air Force Base was ravaged by Hurricane Michael on Oct. 10. November 03, 2018 at 12:15AM

world

Much of the trial has been held in secret, including the exact method of the sabotage, to protect national security and presumably to discourage copycats. November 02, 2018 at 11:20PM

world

Traveling in numbers proves cheaper and safer than relying on human smugglers. November 02, 2018 at 11:10PM

world

Much of the trial has been held in secret, including the exact method of the sabotage, to protect national security and presumably to discourage copycats. November 02, 2018 at 11:20PM

world

The European Central Bank says a continent-wide stress test shows banks are more resilient against financial panics than they were in the last set of tests two years ago November 02, 2018 at 11:05PM

world

Leaders of four Balkan nations have met to discuss regional security, economic development and energy and transport connectivity November 02, 2018 at 10:20PM

Power of World (U.S.A.)

National November 02, 2018 at 09:41PM

world

Cesar Sayoc’s attorney called the evidence against his client “flimsy” after a brief court appearance Friday. November 02, 2018 at 09:41PM

world

The Saudi journalist was last seen a month ago Friday as he entered Istanbul’s Saudi consulate. November 02, 2018 at 09:36PM

world

The motives behind the slaying of Maulana Sami ul-Haq were not immediately clear, but it came amid growing unrest after a Christian woman was acquitted of blasphemy. November 02, 2018 at 09:11PM

world

Oil sanctions against Iran, suspended as part of the 2015 nuclear deal, snap back into place Monday as a result of the U.S. withdrawal from the accord. November 02, 2018 at 09:10PM

world

The Lithuanian capital has unveiled pedestrian crossing signals featuring women to mark the 100th anniversary of female suffrage November 02, 2018 at 09:17PM

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list