Tuesday, August 7, 2018

लालगढ़ हवाई पट्टी पर बड़ा हादसा, यात्री सकुशल

sandhyadeep tv ko youtube par pls subscribe jarur kre.

श्रीगंगानगर। लालगढ़ हवाई पट्टी पर जयपुर से आ रहा निजी विमान मंगलवार को हादसे का शिकार हो गया। निजी एयरलाइंस सुप्रीम ने जयपुर-श्रीगंगानगर के बीच दैनिक सेवाएं आरंभ की हुई हैं और 9 सीटर इस फ्लाइट में आज 7 यात्री थे। शाम करीबन 5 बजे जयपुर से आ रहा जहाज रनवे पर उतरा तो पायलट गति को नियंत्रित नहीं रख पाया और जहाज सीधा सामने की दीवार से जा टकराया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर तो नहीं है किंतु हवाई जहाज को काफी नुकसान हुआ है। यह रनवे 1700 मीटर है और इस वैकल्पिक हवाई अड्डे को आरंभ करने के लिए निजी कंपनी ने रनवे के लिए और जगह मांगी थी किंतु गौशाला की जमीन होने के कारण प्रशासन चाहकर भी उसको एक्वायर नहीं कर पाया। इस कारण रनवे छोटा ही रह गया है हालांकि 9 सीटर के लिए उसको प्रशासन पर्याप्त बता रहा है। इसी तरह का हादसा कुछ समय पूर्व कर्नाटक के मंगलोर में भी हुआ था। जहां पायलट गति को नियंत्रित नहीं रख पाया था और विमान खाई में गिर गया था। इसके दूसरी तरफ भी खेत था। वहां हादसा हो सकता था। ध्यान रहे कि इस एयरपोर्ट पर बस अड्डे जितनी भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। यहां अभी तक सुरक्षाकर्मी तक तैनात नहीं है और हवाई ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए जो सिस्टम होना चाहिये, वह भी नहीं है। vidio news after some time

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list