Friday, August 3, 2018

एसपी यादव ने कहा, तुम भाग भी नहीं पाओगे


श्रीगंगानगर। पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालते ही योगेश यादव ने सबसे पहले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की हिस्ट्रीशीट को भी देखा और उनकी आज की वस्तुस्थिति की भी जानकारी ली। एसपी ने इसके बाद प्रेस नोट जारी किया और उन लोगों को चेतावनी दी कि भाई आओ और अदालत में पेश हो, अब तुम भाग नहीं पाओगे।
श्रीगंगानगर की मीडिया के लिए कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव की ओर से जारी किया गया प्रेस नोट समझ नहीं आया था। यह ऐसा नोट था जो पहली बार एसपी दफ्तर से मीडिया को जारी किया गया था। इसमें उन अपराधियों को चेतावनी दी गयी थी जो अपने मुकदमो में गिरफ्तारी के भय से विदेश भागने की फिराक में थे। एसपी ने साफ कहा कि यहां से तुम भाग जाओगे, लेकिन फ्लाइट कैसे पकड़ोगे। तुम्हारी फ्लाइट को रोकने के लिए लुक आउट नोटिस जारी करना ही काफी है और इस तरह से 6 दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। इस कारण विदेश में भाग पाना अब असंभव है। एसपी ने संदेश दिया था कि अदालत में पेश होकर अपने मुकदमो का सामना करो और फिर अदालत के आदेश से बाहर जाना हो तो सूचित कर जाओ। एसपी के तेवर देखकर ही कुछ जरायमपेशा छोड़कर खुद को समाजसेवी का लबादा पहनकर प्रचार करने लगे थे। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list