- श्रीगंगानगर,20 अगस्त।लायंस क्लब श्रीगंगानगर सेंट्रल द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम के अंतर्गत गणगौरनगर स्थित झुग्गी झोपड़ियों में व सिविल हॉस्पिटल के पास निर्धन बस्तियों में अन्न दान के अंतर्गत 2 किलोग्राम आटे व 500 ग्राम दाल के पैकेट्स वितरण किये गए। सचिव आशीष अरोड़ा ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम के अंतर्गत अगला अन्नदान अपनाघर आश्रम में किया जाएगा।इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रवि कटारिया, सचिव आशीष अरोड़ा,कोषाधयक्ष ललित लूना,नरेश सिडाना,जोन चेयरमैन गौरीशंकर मित्तल,रीजन चेयरमैन नरेश बडोपालिया, रीजन एडवाइजर विमल बिहाणी, कैबिनेट कोषाधक्ष बनवारी लाल गोयल,अन्न दान प्रोजेक्ट चेयरमैन बलबीर गहलोत,रमेश मित्तल,राजेश सिंगल, राजेश सिंगल, विमल अग्रवाल, तरुण चलना, भूपेंद्र शर्मा, श्याम गौस्वामी,सुनील राजपाल, शैलेन्द्र चौहान,गौतम खन्ना, राजीव आर्य, दीपक बेदी, विक्रम शर्मा आदि सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम में रीजन चेयरमेन नरेश बड़ोपलिया ने अन्नदान में विशेष सहयोग देने के लिए नरेश सिडाना को डिस्ट्रिक्ट लायन पिन लगा कर सम्मानित किया। जोन चेयरमैन गौरीशंकर मित्तल ने इस प्रोजेक्ट के लिए लायंस क्लब सेंट्रल की टीम व आये हुए प्रान्त व रीजन के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
Monday, August 20, 2018
लायंस क्लब श्रीगंगानगर सेंट्रल द्वारा निर्धन बस्तियों में अन्नदान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment