श्रीगंगानगर, 19 अगस्त 2018: ग्रीन गंगानगर की समीक्षा बैठक अध्यक्ष शंकर सलूजा की अध्यक्षता में सुखाडिय़ा मार्ग स्थित होटल डेजर्ट गोल्ड में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए ग्रीन गंगानगर के अध्यक्ष शंकर सलूजा ने 5 जून, 2018 से 31 अगस्त, 2018 तक चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने 19 अगस्त से 31 अगस्त तक की अवधि में आयोजित किये जाने वाले पौधारोपण कार्यक्रमों के बारे में भी बताया।
बैठक को ग्रीन गंगानगर के अध्यक्ष शंकर सलूजा, गुरुनानक गल्र्स कॉलेज की प्राचार्या डॉ. श्रीमती प्रवीन कौर, चौ. बल्लूराम गोदारा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सरवन सिंह, ग्रीन गंगानगर की चीफ एग्जीक्यूटिव श्रीमती रंजना सेतिया, संरक्षक लक्ष्मण दास कामरा, चीफ एग्जीक्यूटिव डॉ. ओमप्रकाश गेरा, गुरुनानक गल्र्स स्कूल के उप प्राचार्य हरीश कटारिया, ग्रीन गंगानगर के एचओडी शंकर बंसल, गुरचरण सिंह पाहवा, सरस्वती कॉलेज गजसिंहपुर की प्राचार्या श्रीमती शालू कटारिया, पूर्व वरिष्ठ अध्यापक शानीराम मिड्ढा, अनमोल कुमार पदमपुर, कंवलजीत मक्कड़ आदि ने सम्बोधित किया तथा ग्रीन गंगानगर द्वारा किये जा रहे पौधारोपण अभियान के बारे में अपने विचार रखें। इस बैठक में चंदन बंसल, गुरुनानक गल्र्स कॉलेज के कोर्डिनेटर महेन्द्र कुमार, जगदीश सनेजा सहित ग्रीन गंगानगर टीम के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न 94 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी को 9400 पेड़ लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे :- अध्यक्ष शंकर सलूजा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न 94 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उद्देश्य से ग्रीन गंगानगर की टीम के सभी सदस्यों ने शीघ्र ही आगामी दिनों में 9400 पेड़ लगाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से सभी गांवों, शहरों, वार्डों, सभी पंचायत समितियों, सभी नगर पालिकाओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर एक ही दिन में 9400 पेड़ लगाकर इन पौधों की नियमित देखभाल की पूर्ण जिम्मेवारी देकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जायेगी।
एचओडी नियुक्त :- अध्यक्ष सलूजा ने बताया कि शालू कटारिया को ग्रीन गंगानगर गजसिंहपुर एवं करणपुर इकाई का एचओडी बनाया गया तथा हरीश कटारिया को ग्रीन गंगानगर की जिला इकाई को और अधिक मजबूत करने के लिए जिला स्तर पर एचओडी नियुक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment