
संगरिया।आज बशीर कांग्रेस कार्यालय में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पूर्व विधायक डॉक्टर परम नवदीप सिंह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उनका जन्म दिवस मनाया गया राजीव गांधी की जीवनी पर प्रकाश डाला और डॉक्टर परम नवदीप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके आदर्श मूल्य और लोगों के प्रति संपन्न हमारे लिए प्रेरणा है
इस मौके पर टिब्बी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष महावीर डब्बू पूनिया यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव सुदेश धारणिया पवन गोदारा सिलवाला सुखराज सिंह संधू सीपी बेनीवाल लक्ष्मण बेनीवाल रघुवीर सिंह खदा राजेंद्र पूनिया इंद्राज चालिया हरविंदर सिंह धारीवाल फुसाराम बुडानिया आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment