![]() |
file photo |
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्लेम राशि नहीं मिलने पर किसानों ने सोमवार को नोहर-भादरा हाइवे पर जाम लगा दिया। सैकड़ों किसानों ने दोपहर को जाम लगाया और देर रात तक जारी था। कलक्टर-एसपी इस मामले को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि नोहर-भादरा क्षेत्र के किसानों ने बैंकों के माध्यम से अपनी फसल का बीमा करवाया था। अब उनकी फसल नष्ट हो गयी और वे बीमा कंपनी के पास क्लेम के लिए गये तो उनको पता लगा कि उनका बीमा हुआ ही नहीं। इससे किसान आक्रोशित हो गये। किसान पिछले कई दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे किंतु इसका प्रशासन पर कोई असर नहीं हुआ।
सोमवार दोपहर को किसानों ने नोहर-भादरा हाइवे पर जाम लगा दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी प्रीमियम राशि बैंक अधिकारी डकार गये। उन्होंने बीमा के लिए पैसे दिये थे और उनको मुआवजा मिलना चाहिये। इस मामले में संवेदनशील जिला एसपी अनिल कयाल ने किसानों से कई दौर की वार्ता की और जिला कलक्टर से भी मुलाकात कर इस मामले में सरकार स्तर पर बात करने के लिए आग्रह किया। कलक्टर ने सरकार से बात करने के उपरांत किसानों को 10 दिन के भीतर लिखित में क्लेम राशि मिलने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान आंदोलन खत्म करने पर सहमत हुए। समाचार लिखे जाने के समय किसानों की सभा चल रही थी।
No comments:
Post a Comment