Friday, August 24, 2018

29 अगस्त को कैम्पस प्लेसमेंट शिविर


श्रीगंगानगर, 24 अगस्त। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्रा में रोजगार के अवसर प्रदान करवाने हेतु व प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करवाने के लिये उपक्षेत्राय रोजगार कार्यालय श्रीगंगानगर द्वारा 29 अगस्त 2018 को प्रातः 10.30 बजे से रोजगार कार्यालय परिसर माईक्रोवेव टॉवर रोड़ पुरानी आबादी श्रीगंगानगर में एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 
जिला रोजगार अधिकारी श्री विवेक गोस्वामी ने बताया कि शिविर में निजी क्षेत्रा की बीमा संस्थान और अन्य निजी संस्थानों, कम्पनियों को आमंत्रित किया गया है। शिविर में 10वीं पास और उससे उपर की शैक्षणिक योग्यता वाले आशार्थी भाग लेकर बीमा क्षेत्रा एवं मार्केटिंग क्षेत्रा में रोजगार के अवसर व प्रशिक्षण के अवसर पाकर अपना भविष्य उज्ज्वल करें। इच्छुक बेरोजगार आशार्थी अपने शिक्षा से संबंधित समस्त मूल दस्तावेज, पासपोर्ट साईज की 10 फोटो, मूल निवासी प्रमाण पत्रा एवं जाति प्रमाण पत्रा फोटो स्टेट प्रतियों सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।


No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list