Sunday, July 22, 2018

गंगानगर के अच्छे लोग हैं, हमेशा याद रहेंगे : एसपी महावर



श्रीगंगानगर। निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर ने कहा है कि श्रीगंगानगर जिले की जनता बहुत ही मिलनसार और मधुरभाषी है। यह लोग उन्हें सदैव याद रहेंगे। श्री महावर कल प्रात: नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
अपने विदाई संबोधन में 'सांध्यदीप.कॉ.इनÓ के साथ बातचीत करते हुए श्री महावर ने कहा कि गंगानगर की जनता पुलिस का आदर-सम्मान करती है। उस पर गहरा विश्वास करती है। उनके एक साल के कार्यकाल के दौरान उनको पूरा सहयोग मिला। इसके लिए वे जनता को थैंक्स कहेंगे। उन्होंने कहा कि वे श्रीगंगानगर से बहुत ही मीठी यादें लेकर जा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि श्रीगंगानगर की पुलिस टीम ने भी उनको पूरा सहयोग किया। इस कारण बड़े-बड़े मामले भी खोलने में पुलिस कामयाब रही। उन्होंने बताया कि वे कल प्रात: नागौर के लिए प्रस्थान करेंगे और संभवत: शाम तक वहां ज्वाइन कर लेंगे। उल्लेखनीय है कि नागौर से श्रीगंगानगर का पुराना नाता रहा है। पूर्व में नागौर से स्थानांतरित होकर उमेश दत्ता श्रीगंगानगर में एसपी के पद पर आये थे। फिलहाल पुलिस निरीक्षक कैलाश बिश्नोई भी नागौर जिले में ही पदस्थापित हैं। वे गंगानगर जिले में भी कई साल तक एसएचओ के पद पर रहे हैं। वहीं हनुमानाराम बिश्नोई, कोतवाल भी नागौर जिले में नियुक्त रह चुके हैं। नागौर जिला भी पुलिस के लिहाज से महत्वपूर्ण जिला है। वहां भी दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधिकारी नियुक्त रहते हैं और 5 सर्किल भी जिले में है। नागौर जिला ही पूरे विश्व में अपनी मार्बल की खानों के कारण प्रसिद्ध है।

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list