श्रीगंगानगर। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में चुनाव आयोग जुट गया है। दिसंबर माह में चुनाव प्रस्तावित हैं। मोदी सरकार का एक देश-एक चुनाव का नारा विरोधी दलों के विरोध के चलते कामयाब नहीं हो पाया है।
दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गया है। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में एक साथ चुनाव होने हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव अभियान में केन्द्र शासित प्रदेश दिल्ली भी शामिल था किंतु बाद में केजरीवाल सरकार गिर जाने के कारण वहां 2014 में पुन: चुनाव हुए थे। चुनाव आयोग रोजाना आदेश जारी कर रहा है।
आयोग की ओर से जारी किये गये नये आदेशों के अनुसार अब सभी पार्टियों के जिलाध्यक्षों से नियुक्ति पत्र मांगा जा रहा है। स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने भी इस संबंध में पार्टी के संगठनात्मक पदाधिकारियों को अवगत करवा दिया है। जिलाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ही जिलाध्यक्ष को ईवीएम मशीन की जांच के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त करने का अधिकार होगा। यह पहली बार है जब चुनाव आयोग ने जिलाध्यक्षों से नियुक्ति पत्र मांगा है।
No comments:
Post a Comment