Sunday, July 22, 2018

एसपी अनिल कयाल ने कार्यभार संभालते ही देखे पुलिस के हालात


हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने कार्यभार संभालते ही जिला पुलिस के हालात का जायजा लेना आरंभ कर दिया है। वे पुलिस कंट्रोल रूम में सबसे पहले पहुंचे और वहां की व्यस्थाओं का जायजा लिया। आवश्यक आदेश भी प्रभारी को दिये।
बीकानेर रेंज के तीन जिलों में पूर्व में नियुक्त रह चुके अनिल कयाल को पिछले दिनों सरकार ने हनुमानगढ़ एसपी के पद पर नियुक्त किया था। एक मजबूत पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले अनिल कयाल हनुमानगढ़ व बीकानेर जिलों में उप अधीक्षक, श्रीगंगानगर एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा फिर से हनुमानगढ़ में एडीशनल एसपी के पद पर उनकी नियुक्ति रही। हनुमानगढ़ से स्थानांतरण के बाद वे लगभग तीन साल तक चुरू में भी एडीशनल एसपी के पद पर रहे। वे संभवत: एक मात्र अधिकारी हैं जो बीकानेर रेंज के चारों जिलों में पदस्थापित रहे हैं। वे हनुमानगढ़ के पहले भी एसपी भी बन गये हैं जो पहले सीओ फिर एडीशनल और अब एसपी के पद पर नियुक्त हुए हैं। आईपीएस के पद पर पदोन्नत होने के बाद उन्हें करौली में नियुक्ति दी गयी थी। हालांकि जिला छोटा था किंतु क्राइम की दुनिया में उसका अपना नाम है। उस जिले में जातिगत प्रभाव बहुत अधिक रहता है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सफलतापूर्वक इस जिले को तीन साल तक संभाले रखा। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list