नशे के कारण 28 साल के युवक ने की खुदकुशी।
![]() |
| file pic |
बठिंडा (कमल कटारिया/दीपक बहनीवाल)आए दिन नशे के कारण नौजवान मौत के मुंह में जा रहे हैं ऐसा लगता है कि नशे के कारण मौत हो जाने का दौर ही चल पड़ा। पंजाब में एक के बाद एक नशे के कारण मौत ने पंजाब के लोगो को दहला कर रख दिया ।वही दूसरी ओर सरकार और पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए कोई ठोस कदम उठाती नहीं दिख रही है। सरकार और पुलिस नशे को लेकर चिंतित तो है पर नशा बेचने वाले बड़े मगरमच्छों तक पहुंच नही कर पा रही । नशे की पूर्ति पूरी नही होने के कारण आज बठिंडा में एक नौजवान की ओर से खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बठिंडा के प्रताप नगर में रहने वाला 28 साल का नोजवान युवक अभिमन्यु रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पर बने सिग्नल के पोल से गले में रस्सी बांधकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार पता लगा उक्त नौजवान नशे करने का आदी था नशा ना मिलने के कारण उसने खुदखुशी कर ली। उधर घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लटक रहे युवक का शव उतार कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा भेज दिया । और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

No comments:
Post a Comment