पुलिस ने करवाई थी 500 लोगो की फोटोग्राफी
आईजी और एसएसपी की शहरवासियों ने की सराहना
दीपक/कमल कटारिया
बठिंडा। बठिंडा पुलिस की मेहनत रंग ले आई है। एक आठ साल की बालिका को अपनी हवस का शिकार बना लेने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आरोपी की तलाश के लिए पांच टीमों का गठन किया गया। पत्रकार वार्ता कर आईजी एमएफ फारुखी ने विस्तार से मामले की जानकारी दी।
आईजी ने बताया कि 27 जून को झील के नजदीक 8 साल की एक बालिका को अज्ञात व्यक्ति ने अपनी हवस का शिकार बना लिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी गुरमीत सिंह की अगुवाई में 5 टीमों का गठन किया गया। इसमें थर्मल थाना पुलिस तथा सीआईए स्टाफ भी शामिल किया गया। इस टीम ने शक के आधार पर 500 लोगो की फोटोगाफी करवाई गयी। बालिका ने एक युवक की पहचान दुष्कर्मी के रूप में कर ली। इसको तुरंत ही दबोच लिया। आरोपी युवक विक्की निवासी हरदेव नगर से पूछताछ की गयी तो उसने अपराध कबूल कर लिया.
आईजी और एसएसपी नवीन सिंगला ने टीम वर्क के रूप में जो काम किया उससे ही यह बड़ी सफलता हासिल हो पाई है। शहरवासियों। और विभिन्न संगठनों ने भी पुलिस के कार्य की सराहना की है।

No comments:
Post a Comment