बीडीओ को सौंपी भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी
श्रीगंगानगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के किये आज शनिवार को जयपुर आ रहे हैं। इस सभा में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी पहले ही सरकारी मशीनरी को दिए जाने का आरोप कांग्रेस लगा रही है। अब कलक्टर ने कहा है अटल सेवा केंद्रों पर बीडीओ लोगों को लेकर आएं ताकि लोग सरकारी दफ्तरों में मोदी का भाषण सुन सकें।कलक्टर ने जारी किये आदेशों में कहा है प्रधानमंत्री जयपुर में जनसभा करेंगे उसका ई -मित्रा प्लस पर वेबकास्ट होगा। जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालयों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग स्क्रीन पर नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करते हुए ग्रामीणों और लाभार्थियों को लाया जाए। सभी अटल सेवा केन्द्रो पर भी लोगों को प्रधानमंत्री का भाषण सुनाया जाए।
No comments:
Post a Comment