करना था पुलिस ने स्वागत, कर गये लुटेरे
एटीएम से उड़ाये साढे 16 लाखश्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में आज मंगलवार से हवाई सेवा आरंभ होनी है। लालगढ़ हवाई अड्डे से एक निजी कंपनी की ओर से जयपुर के लिए उड़ान भरनी थी, गंगानगर ग्रामीण सर्किल पुलिस उसकी तैयारियां कर रही थीं किंतु आधी रात को लुटेरे आये और एक एटीएम मशीन को काटकर उसमें रखे हुए साढे 16 लाख रुपये आराम से निकालकर ले गये। उनको पुलिस का जरा भी भय नहीं था, जबकि यह एटीएम हाइवे पर था और लालगढ़ पुलिस थाने से उसकी दूरी भी ज्यादा नहीं थी। हालांकि यह इलाका सादुलशहर थाना का है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौरजण्डखारी गांव स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से साढे 16 लाख रुपये की लूट हो गयी। सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश लुटेरे कैद हुए किंतु इसके बाद लुटेरों ने कैमरों पर स्प्रे कर दिया, जिससे उनकी बाद में तस्वीर नहीं आई। गार्ड भी था जिसको हथियारों की नोक पर बंधक बना लिया गया था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गये क्योंकि कुछ समय बाद ही पुलिस अधिकारियों ने सुकुन की नींद से उठकर हवाई सेवा की होने वाली शुरुआत का स्वागत करना था।
प्रात: साढे तीन बजे दो नकाबपोश लुटेरे हथियारों सहित एटीएम चैम्बर में आये। वहां एक चौकीदार था, जिसको बंधक बना लिया गया और कैबिन में ही उसको बंद कर दिया गया। लुटेरे इतने आश्वस्त थी कि उनको पता था कोई नहीं आयेगा। इस कारण लुटेरों ने आराम से गैस कटर से एटीएम का कैश लॉकर को काटा और उसमें रखे हुए 16 लाख 51 हजार 800 रुपये निकाले। उसको बैग में भरे और फरार हो गये। पुलिस आराम से सो रही थी, जबकि पास ही लालगढ़ पुलिस थाना है।
अभी तक एटीएम लूट की वारदात में यह होता रहा है कि लुटेरे एटीएम को ही ले जाते थे और अपने सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर एटीएम को काटकर नकदी निकालते थे लेकिन यह पहली बार हुआ कि लुटेरों ने आराम से गैस कटर से उसको काटा और फिर नकदी लेकर फरार हो गये। लुटेरे इतना आश्वस्त थे कि उनको पुलिस का कोई भय नहीं था जबकि सोमवार शाम को ही एसपी ने प्रेस नोट जारी किया था और उसमें दावा किया था कि अपराधी लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से बड़ा अभियान चलाया जा रहा है जबकि पुलिस थाने से करीबन 5 किमी की दूरी पर आराम से लुटेरे अपना काम कर गये। पुलिस को हवा तक नहीं लगी। बाद में आजाद होकर चौकीदार ने घटना की जानकारी पुलिस और बैंक अधिकारियों को दी तो इसके बाद थानाधिकारी बलराजसिंह मान उठे और मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि संगरिया इलाके में कुछ लोग इस तरह की वारदात करते रहे हैं। उनको तलाशा जा रहा है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है।
ध्यान रहे कि आज ही एक निजी कंपनी सुप्रीम की ओर से प्रदेश की राजधानी को जिला मुख्यालय से जोडऩे के लिए हवाई सेवा आरंभ की गयी है और इसकी तैयारियां कल से ही की जा रही थीं। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के दावों के बीच में यह घटना घटित हो गयी।

No comments:
Post a Comment