पुलिस अधिकारी के पुत्र ने कर दिया कमाल
श्रीगंगानगर। राजस्थान पुलिस में कार्यरत महिला अधिकारी और बीकानेर हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारी के पुत्र का चयन आईआईटी में हुआ है। उसको पंसदीदा कम्प्यूटर साइंस ब्रांच भी मिल गयी है।नाल एयरपोर्ट के सहायक सुरक्षा अधिकारी विजय रोझ और बीकानेर पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में आर आई शिखा बिश्नोई के पुत्र निखिल रोझ का चयन आईआईटी हैदराबाद में हुआ है। विजय रोझ मूल रूप से रिड़मलसर (77 एलएनपी ) निवासी है। निखिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और कॉनिक्स आई आई टी एकेडमी के संचालक भुवनेश जाखड़ तथा कपिल जैन को दिया है।
No comments:
Post a Comment