Thursday, July 26, 2018

एसपी साहब रायसिंहनगर सेक्टर में बहुत सुधार की जरूरत है, दो दिन कैम्प कीजिये-लोगों की पीड़ा सामने आ जायेगी

श्रीगंगानगर। अगर हम श्रीगंगानगर जिले को घटित होने वाले अपराध को देखें तो जिला शांत नजर आता है, लेकिन सिटी सर्किल और रायसिंहनगर सैक्टर में ऐसा बहुत कुछ है, जिसमें सुधार की गुंजाइश है और एसपी साहब को दो दिन घड़साना-अनूपगढ़ क्षेत्र में भी गुजारने चाहियें। वे लोगों की पीड़ा का हरण करने वाले अधिकारी के रूप में पहचान रखते हैं। वे निर्णय लेने से जरा भी नहीं चूकते और राजनीतिक दबाव को नजरांदाज करना वे जानते हैं और इसी कारण 'सांध्यदीपÓ आपसे आग्रह कर रहा है।
श्रीगंगानगर सिटी सर्किल में सुपारी लेकर प्राण घातक हमला करने वालों की लम्बी लग गयी है। बेरोजगार युवाओं का यह धंधा खूब रास आ रहा है। कुछ नि जीम में गुजारने के बाद बॉडी बिल्डर की काया को धारन कर यह युवा सुपारी लेने के धंधे में उतरे आते हैं। यह धंधा ज्यादा पुराना नहीं है सिर्फ तीन-चार साल से ही इस धंधे को पर लगे हैं। इससे पहले हाथों की अंगुलियों पर गिनने लायक बदमाश हुआ करते थे। वे बदमाशी भी करते थे ता उनके भी असूल थे। लेकिन अब यह धंधा खूब चल रहा है। रोजाना नय बदमाशों का नाम सामने आता है और हकीकत यह भी है कि पुलिस अधिकारी भी इनको सरेआम बचा जाते हैं। प्राण घातक हमला करने के बावजूद काबिल जमानत धाराओं में पुलिस मुकदमा दर्ज करती है ताकि यह मामल सुर्खियां नहीं बन सकें। इस तरह की घटनाएं सप्ताह में एक-दो सामने आ रही हैं।
श्रीगंगानगर शहर में फायनेंस का काम करने वाले इस तरह के बदमाशों को पालते हैं ताकि वे अपना पैसा निकलवाने के लिए दादागिरी का सहारा ले सकें। वहीं रायसिंहनगर सैक्टर के अनेक थाने जो जिला मुख्यालय से काफी दूर हैं। वहां अवैध रूप से जमीनों को कब्जे करवाने और छुड़वाने का काम पुलिस करती है। इस क्षेत्र में पिछले काफी समय से सीओ स्तर पर किसी आईपीएस की नियुक्ति नहीं हुई है इस कारण यह इलाका काफी संवेदनशील हो गया है। पौंग बांध विस्थापितों की जमीनों पर वहां भू-माफिया ने पुलिस की मदद से कब्जे किये हुए हैं और इस कारण वहां सिर्फ धोखाधड़ी के मुकदमे होते हैं और जो महीनों तक लम्बित पड़े रहते हैं या एफआर लगाकर पेश कर दिये जाते हैं। इन क्षेत्रों में दर्ज धोखाधड़ी के मुकदमों की जांच के लिए विशेष टीम की आवश्यकता है जो सीधे एसपी से ही सम्पर्क रखे। एसपी साहब घड़साना-रावला गंगानगर से डेढ़ सौ से दौ सौ किमी दूरी तक है। यहां शिक्षा का प्रतिशत बहुत कम है। जिले की गरीब जनता इस सैक्टर के दूरस्थ इलाकों में ही ज्यादा रहती है। कोई फैक्ट्री नहीं होने, पूरा सिंचाई पानी नहीं मिलने आदि अनेक समस्या इनके आर्थिक पिछड़ापन की वजह हैं। वहीं नशीली दवाइयां भी इस क्षेत्र में एक प्रमुख समस्या पुलिस मानती रही है। इस कारण हर आदमी आप तक नहीं पहुंच सकता। अगर आप दो दिन रायसिंहनगर सैक्टर में कैम्प कर वहां के हाल देखेंगे तो पता चलेगा कि बहुत सुधार की जरूरत है। इन गरीब लोगों की आपसे अपेक्षा है। पिछले कुछ समय से एसपी स्तर के अधिकारी अपना कर्तव्य ईमानदारी से नहीं निभा पाये थे। आप इनकी पीड़ा को सुनकर हर लें तो यह आपको पूरी उम्र याद रखेंगे। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list