बठिंडा :- (कमल कटारिया/दीपक बेहनीवाल)बठिंडा में आज उस समय सनसनी फैल गयी जब एक 23 वर्षीय युवक की मलोट बाईपास रिंग रोड पर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार गोली लगने वाले व्यक्ति की पहचान रुपिंदर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी लोहारा रोड लुधियाना के रूप में हुई। रुपिंदर सिंह की उम्र करीब 23 साल की बताई जा रही है । उक्त व्यक्ति आज सुबह रिंग रोड पर जख्मी हालत में खून से लथपथ पड़ा था। जिसके सिर पर गोली लगी हुई थी। ओर रुपिंदर के शव के पास दो जिंदा कारतूस भी पड़े हुए थे। आस पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सहारा जन सेवा के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हस्पताल बठिंडा भेज दिया। वही दूसरी ओर पुलिस सारे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment