बठिंडा :- (कमल कटारिया/ दीपक बेहनीवाल) बीते दिनों 5वीं स्टूडेंट्स ओलंपिक ताइक्वांडो नेशनल गेम्स जो जालंधर शहर की लवली यूनिवर्सिटी में 12 से 15 जुलाई को आरम्भ हुई थी । इस गेम में बठिंडा के मदर्स प्राइड स्कूल के पहली कक्षा के विद्यार्थी शौर्या सिंगला ने अंडर 8 कैटगरी में नेशनल गेम्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया । गेम्स में विजेता रहे शौर्या सिंगला का बठिंडा सहित स्कूल पहुंचने पर स्कूल मैनेजमेंट प्रधानचार्य प्रिंसिपल मैडम रंजू शर्मा व ताइक्वांडो कोच संजीव कुमार स्कूल के सभी स्टाफ ने विजेता रहे शौर्या सिंगला को बधाई दे कर सम्मानित किया। इस मौके मैडम रंजू शर्मा ने कहा कि छोटी सी उम्र में शौर्या का ये जनून, व गेम के प्रति लगाव देख कर सभी उत्साहित है। इस बच्चे ने अपने माता पिता के साथ साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है। वहीं दूसरी ओर कोच संजीव कुमार ने कहा कि शौर्या जैसे बच्चो को मैं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर समाज मे कठनाइयों का सामना करने की हिम्मत दे रहा हूं। संजीव कुमार ने कहा कि छोटी उम्र में अगर किसी का गेम के प्रति लगाव हो जाये तो वह आगे जाकर जरूर देश का नाम रोशन करते है।
No comments:
Post a Comment