भटिण्डा में हुई बरसात से शहर के जलमग्र हो जाने के बाद शहर की हालत को विश्वपटल पर लाने के लिए पूर्व पार्षद विजय कुमार अपनी नाव लेकर निकल पड़ेे और उन्होंने शहर के हालात का जायजा नाव पर लिया। उन्होंने नगर निगम, राज्य सरकार, सीवरेज बोर्ड और ठेकेदार फर्म आदि को निशाने पर लिया। पूर्व पार्षद विजय कुमार का कहना था कि सिर्फ 45 मिनट की बरसात से शहर पानी से लबालब हो गया। जबकि नगर निगम और अन्य विभाग दावा कर रहे थे कि सीवरेज की सफाई आदि करवा दी गयी है जबकि सावन की पहली बरसात ने ही यह साबित कर दिया कि सभी तैयारियां अधूरी थी।
Thursday, July 19, 2018
बरसात से जलमग्र भटिण्डा
भटिण्डा में हुई बरसात से शहर के जलमग्र हो जाने के बाद शहर की हालत को विश्वपटल पर लाने के लिए पूर्व पार्षद विजय कुमार अपनी नाव लेकर निकल पड़ेे और उन्होंने शहर के हालात का जायजा नाव पर लिया। उन्होंने नगर निगम, राज्य सरकार, सीवरेज बोर्ड और ठेकेदार फर्म आदि को निशाने पर लिया। पूर्व पार्षद विजय कुमार का कहना था कि सिर्फ 45 मिनट की बरसात से शहर पानी से लबालब हो गया। जबकि नगर निगम और अन्य विभाग दावा कर रहे थे कि सीवरेज की सफाई आदि करवा दी गयी है जबकि सावन की पहली बरसात ने ही यह साबित कर दिया कि सभी तैयारियां अधूरी थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment