गुरूघर में मिली शहरवासियों को राहत
किसान आंदोलन के पहले दिन गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह में नि:शुल्क सेवा
श्रीगंगानगर, 1 जून। किसान आंदोलन के तहत आज पहले दिन जहां एक तरफ शहरवासी चिंतित नजर आ रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ पदमपुर रोड स्थित गुरूद्वारा बाबा दीप सिंह में आने वाला हर नागरिक अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ लौट रहा था। किसानों को आपनी जायज मांगों के लिए लगातार दस दिनों तक आंदोलन के लिए मजबूर होने, इस दौरान शहर में सब्जी-दूध की सप्लाई ठप्प होने से परेशानी खड़ी होना स्वाभाविक थी। इसे देखते हुए गुरूद्वारा प्रबंधकों ने किसान सभा के साथ चर्चा के बाद जो निर्णय लिया, उसके बाद तो देखते ही देखते गुरूद्वारे के आगे मेले जैसा माहौल बन गया। जो भी गुरूद्वारा में आ रहा था वह लौटते समय अपने साथ सब्जी, दूध अथवा फल लेकर ही जा रहा था। वह भी बिना किसी झंझट और मोल-भाव किए पूरी तरह से नि:शुल्क।
मुख्य सेवादार तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा ने बताया कि किसान सभा के सहयोग से गुरूद्वारा के सेवादारों ने सब्जी, दूध, फल लाने से लेकर नि:शुल्क वितरण तक की व्यवस्था संभाले रखी। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह व्यवस्था तब तक जारी रखी जाएगी, जब तक आपूर्ति होगी। दूध, फल या फिर सब्जी का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसके अलावा आंदोलन और भयंकर गर्मी को देखते हुए ठंडे-मीठे जल की व्यवस्था की गई। टिम्मा ने बताया कि किसानों ने जहां-जहां नाके लगा रखे थे, वहां-वहां सेवादार पहुंचे और पानी पिलाया।
No comments:
Post a Comment