Wednesday, May 23, 2018

दो महिला कर्मचारियों के कारण अटके हजारों पात्र
भामाशाह योजना में नहीं मिल रहा लाभ
www.sandhyadeep.co.in
श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आम आदमी को सीधे  लाभ देने की भामाशाह स्वास्थ्य योजना गंगानगर जिले में दम तोड़ रही है। इसकी वजह दो महिला कर्मचारी हैं। जिस कारण हजारों लोग पात्र होने के बावजूद लाभ नहीं ले पा रहे।


सूत्रों ने बताया सभी तरह की जांच में पात्र होने के बाद अपील स्वीकार होने के बावजूद भामाशाह योजना में लोग इसलिये लाभ नहीं उठा पा रहे क्यों कि दो महिला कर्मचारी प्रतीक्षा और मनप्रीत काम ही नहीं करना चाहती।

प्रतीक्षा पंचायत समिति में नियुक्त है और ग्रामीणों को वह नित नए बहाने कर भगा देती है।
वन्ही अब पासवर्ड एसडीएम की मनप्रीत को दिया गया तो वह काम नहीं करने के मामले में उसकी भी गुरु है।
एसडीएम ऑफिस में  नियुक्त यह महिला कर्मचारी सुबह से शाम तक बैठी रहती है और कोई काम नहीं करती।
वह ग्रामीणों को यह कहकर रोज भगा देती है कि सर्वर काम नहीं कर रहा। ओटीपी नहीं आता।

जिले के अनेक संगठनों ने मुख्यमंत्री और लोकायुक्त को इन महिला कर्मचारियों को सीधे शिकायत की है

कुछ लोग पद का दुरुपयोग करने के मामले में एसीबी और वकीलों के भी सम्पर्क कर रहे हैं ताकि इनको सबक सिखाया जा सके।
ग्रामीणों का आरोप है कि इब दोनों महिला कर्मचारियों का तबादला जिले से बाहर किया जाए, नही तो बडा आंदोलन होगा।

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list