Friday, May 18, 2018

सोना देवी का निर्णय अप्रत्याशित नहीं।

सेठ बीड़ी अग्रवाल की निजी जमीदारा पार्टी की कुल जमा दो से एक सोना देवी बावरी ने चुनाव से 6 महीने पहले कांग्रेस का हार पहन लिया। लेकिन यह दूसरा तो हो सकता है लेकिन आखिरी नहों।
रायसिंहनगर में कांग्रेस के इतिहास पर नजर डाली जाए तो दुलीचन्द नायक के बाद जनमत वाला नेता हुआ ही नही हुआ।

सोहन नायक और दौलतराज नायक राजनीतिक आकाओं ओर।लहर पर सवार हो कर विधानसभा तो पहुंच गए लेकिन जन नायक की छवि नही बनी। सोहन नायक को गहलोत ओर दौलतराज  डॉ सीपी जोशी समर्थक माने जाते हैं

सचिन पायलट के गुट में अब सोना देवी बावरी फिट हो गई हैं
अवश्य ही उनको टिकट का आश्वासन मिला होगा लेकिन टिकट बंटवारे में हालात किस तरह के होंगे, कहा जाना मुश्किल है।

सोना देवी के लिए चुनोती आसान नहीं होगी, लेकिन खुदा खैर करे।

यह सच है सोना देवी को राजनीति के कई रंग और देखने होंगे।

सांध्यदीप की तरफ से नयी पारी की शुभकामनाएं।

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list