Wednesday, April 25, 2018

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए कल फाइनल बैठक





श्रीगंगानगर। राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर राÓय सरकार और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच जो खींचतान चल रही है, उसका निपटारा बुधवार को भी नहीं हो पाया है।
भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व अभी भी अपने पूर्व निर्णय पर अडिग है लेकिन प्रदेश में सीएम वसुंधरा के समर्थक किसी भी कीमत पर राष्ट्रीय नेतृत्व मानने को तैयार नहीं है। बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक दोनों पक्षों में होगी और यही माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बीच का रास्ता निकाला जा सकता है। इससे दोनों ही पक्ष यह कह सकेंगे कि न तुम हारे न हम हारे। वे पार्टी की एकजुटता का बयान देकर मीडिया को शांत कर देंगे। राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पर अशोक परनामी की अचानक ही छुट्टी कर दी गयी थी। हालांकि उन्होंने बयान में कहा था कि उन्होंने इस्तीफा दिया है लेकिन इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष पद पर गजेन्द्रसिंह शेखावत का नाम राष्ट्रीय नेतृत्व ने तय किया था किंतु राजपूत नेता ही उनका विरोध कर रहे हैं। वरिष्ठ राजपूत नेताओं का मानना है कि उनके जूनियर को उनका अध्यक्ष बनाया जा रहा है। इसी बात को लेकर राÓय के वसुंधरा समर्थक विधायक, संगठन पदाधिकारी दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैं। कल होने वाली बैठक में सीएम वसुंधरा भी भाग ले सकती हैं।


No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list