रामलीला में छेड़छाड़ करना महंगा पड़ा
श्रीकरणपुर, 26 सितंबर (गौड़)। रामलीला के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने इन युवकों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुराग कला निकेतन द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है। बीती रात रामलीला जब आयोजित की ज रही थी तो कुछ युवक पुरुष दीर्घा छोड़कर महिला दीर्घा में जाकर बैठ गये। इसका रामलीला कमेटी के सदस्यों ने विरोध किया, किंतु युवक नहीं माने। इसी दौरान इत्तिलाह पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे चारों युवकों राजीव उर्फ राजा निवासी वार्ड नं. 8, पूर्णपाल उर्फ विक्की निवासी वार्ड नं. 20, गुलाम नबी उर्फ सोनू निवासी वार्ड नं. 10 व श्याम सुंदर निवासी वार्ड नं. 11 को 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पति के बाद पत्नी ने भी जहर निगला
पदमपुर, 26 सितंबर (जुनेजा)। रायसिंहनगर से पदमपुर कस्बे की इंदिरा कॉलोनी में अपने ससुराल आये युवक ने जहर पी लिया। युवक के जहर पीने के बाद उसकी पत्नी भी जहर गटक गयी। दोनों को गंभीर हालत में गंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसिंहनगर क्षेत्र के गांव 13 एमएल निवासी गुरविन्द्रसिंह की शादी पांच साल पहले इंदिरा कॉलोनी निवासी नत्थूराम की पुत्री वीनू से हुई थी। कुछ समय पूर्व पति-पत्नी में कलह होने लगी तो वीनू पति का घर छोड़ पिता के घर आकर रहने लगी। आज प्रात: गुरविन्द्रसिंह अपनी पत्नी को लिवाने के लिए आया तो वीनू के परिवार वालों ने दरवाजा बंद कर लिया। गुरविन्द्रसिंह इससे बुरी तरह आहत हो गया और अपने साथ लायी हुई जहर की शीशी को पी गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने गुरविन्द्र को जहर पीता हुआ देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर वीनू भी बाहर आई और उसने गुरविन्द्र के हाथ से शीशी छीनी तथा शेष जहर वह भी पी गयी। दोनों को पदमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गंगानगर रैफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
करणपुर में हरियाली बाजार के ताले टूटे
श्रीकरणपुर, 26 सितंबर (गौड़)। शहर में पुलिस की गश्त नहीं होने के कारण चोरों की पौ-बारह पच्चीस है। यहां बीती रात तीन दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात लोग हजारों का कीमती सामान चोरी कर ले गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाली बाजार को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया। यहां से हजारों की नकदी एवं रेडीमेड वस्त्र इत्यादि चोरी कर ले गये। बाजार के प्रबंधक सुनील वर्मा ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि शनिवार प्रात: जब वह संस्थान खोलने के लिए आया तो ताले टूटे हुए मिले। संस्थान के गेट के समीप से रुपयों की भरी एक थैली बरामद की गयी जिसमें 7520 रुपये थे। रात्रि को नकदी को अलग-अलग थैलियों में बंद किया गया था। इसके अतिरिक्त स्थानीय बस स्टैण्ड के समीप स्थित कुलदीप लस्सी वाले एवं कम्बोज मोटरसाइकिल वर्कशॉप के भी ताले तोड़कर यहां से काफी कीमती सामान अज्ञात लोग चोरी कर ले गये। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीती रात में ही चोरों ने 50 हजार से ज्यादा का सामान पार किया है।
बस तले कुचले जाने से श्रद्धालु महिला की मौत
हनुमानगढ़, 26 सितंबर (धूडिय़ा)। पल्लू स्थित ब्रह्माणी माता मंदिर में धोक लगाने के लिए आ रही एक महिला की बस के तले कुचले जाने से मौत हो गयी। महिला चुरू जिले के दुधवाखारा थाना क्षेत्र के करणपुरा गांव की रहने वाली थी।
थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवरात्रों के उपलक्ष में ब्रह्माणी माता मंदिर में मेला लगा हुआ है। इस मेले में धोक लगाने के लिए प्रेमा पत्नी मोहनलाल निवासी करणपुरा गांववासियों के साथ पैदल ही पल्लू आ रही थी। आज प्रात: 6.30 बजे एक बस (आरजे 13, पीए-391) की चपेट में आने से प्रेमा की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसान को सौंप दिया गया।
वाहन की चपेट में आने से राहगिर की मौत
हनुमानगढ़, 26 सितंबर (धूडिय़ा)। जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के गांव चक 4 सीवाईएम के निकट एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रावतसर-नोहर मार्ग पर स्थित गांव चक 4 सीवाईएम के निकट बीती रात एक अज्ञात वाहन राहगिर को कुचल कर चला गया। राहगिर की मौके पर ही मौत हो गयी। सरपंचपति प्रेमसिंह की इत्तिलाह पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को मोर्चरी रूम में रखवाया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस ने सरपंचपति की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की है।
नकली आईएसआई मार्का लोहे की पाइपें बरामद
श्रीगंगानगर, 26 सितंबर। सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने आज शाम को एक कार्रवाई करते हुए नकली लोहे की पाइपें बरामद की हैं। बताया जाता है कि इन पाइपों पर आईएसआई की मोहर लगाकर उसे बाजार में बेचा जाना था।
सब इंस्पेक्टर सुगनाराम ने जानकारी दी कि आज शाम को एक सूचना के आधार पर हनुमानराम जोशी के नोहरे में छापा मारा गया। यहां से लोहे की चार ईंची 61 पाइप बरामद की गयी। कुछ पाइपों पर आईएसआई मार्का लगा हुआ था और कुछ पर नहीं। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में शक है कि यहां आईएसआई मार्का लगाने का काम होता था। फिलहाल पाइपों को 102 पुलिस एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। मौके से कोई भी व्यक्ति नहीं मिला था। वहीं अन्य सूत्र बताते हैं कि भाजपा के एक पूर्व विधायक के दामाद द्वारा यह गौरखधंधा किया जाता था। वह मौके से भाग जाने में कामयाब हो गया और अब राजनीतिक दबाव के चलते इस मामले को सुलटाने का प्रयास किया जा रहा है।
गंडासी से कातिलाना हमला
श्रीगंगानगर, 26 सितंबर। मुकलावा थाना क्षेत्र के गांव 3 पीएस में एक युवक पर गंडासी का वार कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। पुलिस ने कातिलाना हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अमरीक कौर पत्नी संतोखसिंह निवासी 3 पीएस की रिपोर्ट पर बलदेवसिंह पुत्र पूर्णसिंह मजबीसिख निवासी 3 पीएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अमरीक कौर ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसके पुत्र लाभसिंह के सिर में गंडासी की चोट मारकर कत्ल करने का प्रयास किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
आत्महत्या का प्रयास करने वाले छात्र के विरुद्ध मुकदमा
श्रीगंगानगर, 26 सितंबर। छात्रावास में आत्महत्या का प्रयास करने वाले खालसा कॉलेज के छात्र के विरुद्ध कोतवाली थाना पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार की रिपोर्ट पर छात्र खुशप्रीत पुत्र बलजीतसिंह जटसिख निवासी रासूवाला के विरुद्ध भादंसं की धारा 309 में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा छात्र के बयानों के आधार पर दर्ज करवाया गया। खुशप्रीत सिंह ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। कॉलेज भी अटैण्ड नहीं कर पा रहा था। इस टेंशन में उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया। छात्र को कल पूरे दिन होश नहीं आया था। आज प्रात: होश आने पर पुलिस द्वारा बयान लेने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
वाहन चोर गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिल बरामद
श्रीगंगानगर, 26 सितंबर। कोतवाली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद कर लिये गये हैं। इस युवक को पंजाब से गिरफ्तार कर लाया गया।
कोतवाल अश्वनी शर्मा ने बताया कि सुखा उर्फ सुरेश वालिया पुत्र रामप्रताप खत्री निवासी अर्जुन कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की गयी तो तीन मोटरसाइकिल बरामद हो गये हैं। दो मोटरसाइकिल मालिकों ने पुलिस को सूचना दी है जिसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि बृजमोहन पुत्र भगवानदास अरोड़ा निवासी गली नं. 12 इंदिरा कॉलोनी का मोटरसाइकिल (आरजे 14, 39 एम-2337) तथा एक अन्य की इत्तिलाह पर उसके मोटरसाइकिल (आरजे 13, एसए-5519) चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गयी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिलों के अतिरिक्त एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। इस मोटरसाइकिल के मालिक ने अभी पुलिस को रिपोर्ट नहीं दी है। सुरेश को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे कुछ और मोटरसाइकिल बरामद होने की संभावना है।
घर से मिला नशीली दवाइयों का जखीरा
श्रीगंगानगर, 26 सितंबर। जवाहरनगर थाना पुलिस ने नशे का व्यापार करने वाले एक मेडिकल स्टोर के संचालक के घर से नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई में औषधि विभाग द्वारा भी सहयोग किया गया।
जवाहरनगर थाना प्रभारी रमेश माचरा ने जानकारी दी कि आज अशोक नगर बी में रमन कथूरिया पुत्र विजय कथूरिया के घर पर शाम के समय दबिश दी गयी। इस कार्रवाई में सीओ सिटी विपिन शर्मा, औषधि विभाग के इंस्पेक्टर डीएस उप्पल भी साथ थे। उन्होंने बताया कि रमन कथूरिया के घर से 30368 स्पासमॉ-प्रोक्सीवॉन कैप्सूल, 1680 प्रॉक्सीवॉन कैप्सूल, 2400 पॉरवन स्पास कैप्सूल तथा 257 शीशी रैक्सकॉफ की बरामद की।
श्री माचरा ने बताया कि इन दवाइयों को घर में बैग तथा सिलाई मशीन के डिब्बों में छुपाया हुआ था। पुलिस ने पूरे घर को खंगाला और दवाइयों को जब्त कर लिया। रमन कथूरिया की मीरा चौक में कथूरिया मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान भी है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरबी को क्षतिपूर्ति देन की मांग
श्रीगंगानगर, 26 सितंबर। आरबी के काश्तकारों ने गंगनहर के दक्षिण खण्ड के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देकर आरबी नहर को सोमवार तक चलाने की मांग की है।
गंगनहर आरबी वितरण समिति के अध्यक्ष गुरबलपालसिंह के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल ने दक्षिण खण्ड के अधिशाषी अभियंता केएल नैण को दिये ज्ञापन में बताया है कि आरबी नहर को रविवार तक चलाया जाता है। इस नहर के काश्तकारों को शुक्रवार, शनिवार व सोमवार को मांग के अनुरूप पानी नहीं मिलता। उनकी बारियां पिट जाती हैं। इसलिए क्षतिपूर्ति के लिए आरबी माइनर को सोमवार तक चलाया जाये। इस नहर में पूरा पानी छोड़ा जाये ताकि काश्तकारों को राहत मिल सके।
इच्छापूर्ण माता मंदिर में जागरण कल
श्रीकरणपुर, 26 सितंबर (गौड़)। निकटवर्ती गांव 48 एफ स्थित इच्छापूर्ण माता के मंदिर में नवरात्रों के समापन पर मंदिर प्रांगण में सोमवार रात्रि जागरण का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर इलाके के भजन गायक मां का गुणगान करेंगे।
पुलिस में मरे युवक का अन्तिम संस्कार
पुलिस की भूमिका शक के दायरे में
सुरेश मावानी
घड़साना, 26 सितंबर। रावला पुलिस थाना में पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक द्वारा जहर खा लेने और उसकी बाद में ईलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के प्रकरण में न्यायिक जांच की जा रही है। आज भारी पुलिस पहरे में शव को गंगानगर लाया गया और उसका अन्तिम संस्कार किया गया। शहर में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गयी थी। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हुए हैं।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रावला थाना में पुलिस पूछताछ के दौरान शंकरलाल पुत्र राजकुमार धानक निवासी एसएसबी रोड गंगानगर ने सल्फास की गोलियां खा ली थी। उसे गंभीर हालत में बीती रात घड़साना सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये। मृतक के परिजनों को गंगानगर इत्तिलाह दी गयी तो वे आज प्रात: घड़साना पहुंच गये।
इस मामले में सब इंस्पेक्टर मनीराम की रिपोर्ट पर रावला थाना पुलिस ने 176 सीआरपीसी के तहत मर्ग दर्ज की है। जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश सिंगल को दी गयी है। आज प्रात: पोस्टमार्टम के बाद शव को वारिसान को सौंप दिया गया। उसके शव को पुलिस पहरे में गंगानगर लाया गया और दोपहर बाद उसका अन्तिम संस्कार कर दिया गया। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका ने उसे कटघरे में खड़ा कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि शंकरलाल गत दिवस गंगानगर में अपने मोहल्ले से ही एक युवती को बहला-फुसलाकर बीती रात भगा ले गया था। वह गंगानगर से करणपुर में कालूराम पुत्र नारायण मेघवाल के पास गया। तीनों वहां से बस द्वारा बीकानेर चले गये। इसके बाद वे वहां से वापिस रावला आये। रावला में इन तीनों ने एक टैक्सी को किराये पर करना चाहा। टैक्सी चालक राजेश कुमार पुत्र रवि कुमार निवासी वार्ड नं. 5 रावला को कुछ शक हुआ और उसने इनके साथ जाने से इन्कार करते हुए पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद वे तीनों बस में सवार हो गए। पुलिस ने बस का पीछा कर इन तीनों को अपनी हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए पुलिस थाना में ले आई।
पुलिस अभी युवक राजकुमार से पूछताछ कर ही रही थी कि युवक अचेत होकर गिर गया। उसे पूछा गया तो उसने बताया कि उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया है। उसकी जेब से कीटनाशक गोलियों की दो शीशियां भी बरामद हुईं। इसमें एक भरी हुई थी जबकि दूसरी खाली थी। राजकुमार को तुरंत घड़साना लाया गया, यहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अर्जुनसिंह, अनूपगढ़, घड़साना व रावला थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान महिला थाना में युवती के पिता ने परिवाद दिया कि उसकी पुत्री को शंकरलाल बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रावला से मिली सूचना के आधार पर महिला थाना के एएसआई ओमप्रकाश युवती के परिजनों के साथ रावला पहुंचे और युवती को वहां से ले आये। कालूराम को भी उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
गंगानगर में दोपहर बाद शंकरलाल का अन्तिम संस्कार किया गया। गंगानगर में शंकर के निवास से लेकर शहर के सभी स्थानों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गयी थी। युवक का बिना किसी विवाद के अन्तिम संस्कार होने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। अब पुलिस की भूमिका इस कारण से भी कटघरे में आ गयी है कि बिना किसी परिवाद के पुलिस द्वारा इन युवकों को क्यों हिरासत में लिया गया था?
शिव स्वामी नाना बने
श्रीगंगानगर, 26 सितंबर। लोकसम्मत के सम्पादक शिव स्वामी नाना बन गये हैं। उनकी पुत्री क्षिप्रा (धर्म पत्नी योगेश शर्मा) ने शनिवार को दुर्गा अष्टमी के दिन यहां गौड़ अस्पताल में कन्या को जन्म दिया। बधाई!
No comments:
Post a Comment