ग्राम सेवा सहकारी समिति में बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा
गेहूं कालाबजारी में बेचा, शिकायतकर्ताओं को पैसे बांटे
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। रायसिंहनगर तहसील की ग्राम पंचायत सतजण्डा ग्राम सेवा सहकारी सहकारी के व्यवस्थापक ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित गेहूं को कालाबाजारी में बेच दिया। जांच का शिकंजा कसा गया तो उसके द्वारा गांववासियों को बयान नहीं देने के एवज में रुपये बांट दिये गये। यह खुलासा आज रसद विभाग की टीम द्वारा की गयी जांच के बाद हुआ।
प्रवर्तन निरीक्षक संदीप गौड़ ने जानकारी दी कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक पवन कुमार ने पिछले चार माह में मिले गेहूं में से तीन माह ही गेहूं का वितरण गांववासियों में किया। बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारकों ने इसकी शिकायत रसद विभाग से की तो इसकी जांच आरंभ की गयी। इस जांच के दौरान कई खुलासे हुए हैं।
उन्होंने बताया कि आज ग्राम सेवा सहकारी समिति के क्षेत्र में आने वाले गांवों में घर-घर जांच की गयी तो पता चला कि ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक पवन कुमार ने लोगों को बयान नहीं देने के एवज में पैसों का भुगतान किया। बीपीएल कार्ड धारकों में से प्रत्येक को 150 रुपये तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को 300-300 रुपये दिये गये। इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट जिला रसद अधिकारी को दी जायेगी।
कॉलेज छात्र के जहर खाने से हंगामा
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। खालसा महाविद्यालय के एक छात्र द्वारा आज हॉस्टल में जहर खा लेने से हंगामा मच गया। छात्रों ने बेहोशी की अवस्था में छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। उसके देर रात तक होश में नहीं आने के कारण पुलिस उसके बयान दर्ज नहीं कर पाई है।
कोतवाल अश्वनी शर्मा ने बताया कि आज प्रात: खालसा कॉलेज के छात्र खुशप्रीत जो बी-कॉम का द्वितीय वर्ष का छात्र है, ने जहर खा लिया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसने यह जहर कॉलेज के हॉस्टल में ही निगला था। इस घटना के बाद कुछ छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य पर आरोप लगाये और हंगामा किया। पुलिस इत्तिलाह पाकर मौके पर पहुंची और छात्रों को शंाति बनाये रखने के लिए पाबंद किया।
उन्होंने बताया कि छात्र के पिता द्वारा पुलिस कार्रवाई करवाने से इन्कार कर दिया गया है। वहीं छात्र के होश में नहीं होने के कारण उसके बयान नहीं लिये जा सके हैं।
आग से झुलसी महिला की मौत
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। पीलीबंगा में एक महिला की आग से झुलस जाने के कारण मौत हो गयी। मृतका के पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर जांच आरंभ की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शीला पत्नी रामजीलाल निवासी वार्ड नं. 4 की आज आग से झुलस जाने के कारण मौत हो गयी। मृतका के पति ने बताया है कि शीला खाना बना रही थी। इस दौरान स्टोव फट गया और आग ने शीला को अपनी चपेट में ले लिया। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। शादी को सात साल से कम होने के कारण पुलिस ने 176 सीआरपीसी में मर्ग दर्ज की है। जांच उपखण्ड अधिकारी द्वारा की जा रही है।
ईलाज के दौरान अज्ञात ने दम तोड़ा
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। टाउन के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराये गये एक व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। इस संबंध में पीलीबंगा थाना पुलिस ने 174 सीआरपीसी में मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ की है।
पीलीबंगा थाना पुलिस ने बताया कि 21 सिंबर को दोपहर 2 बजे पीलीबंगा पुलिस ने एक व्यक्ति को हनुमानगढ़ टाउन अस्पताल में भर्ती करवाया था। उसकी आज ईलाज के दौरान मौत हो गयी। डॉ. एसएन बाहरी ने इसकी रिपोर्ट दी है जिसके आधार पर मर्ग दर्ज की गयी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है।
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को जेल भेजा
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। बुधवार-गुरुवार रात को एक व्यापारी से अढ़ाई लाख रुपये की लूट की वारदात करने वाले चारों व्यक्तियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से तीन को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया गया।
बीकानेर के पुलिस अधीक्षक एचजी राघवेन्द्र सुहासा ने बताया कि गत दिवस हुई लूट के चारों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गत दिवस पप्पू उर्फ श्याम सुंदर पुत्र मनोहरलाल, मनोज पुत्र रामप्रताप बिश्रोई तथा फूसाराम पुत्र तोलाराम निवासी साण्डवा को गिरफ्तार किया गया था। श्री सुहासा ने बताया कि इनके कब्जे से दो लाख रुपये की नकदी तथा एक छुरा भी बरामद कर लिया गया है। श्री सुहासा ने बताया कि आज चुरू से सुनील पुत्र भंवरलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूर्व में गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को बापर्दा जेल भिजवा दिया गया। उनकी मुस्तगिस से शिनाख्त करवाने के बाद आगामी कार्रवाई की जायेगी। सुनील को कल अदालत में पेश किया जायेगा।
अफीम बन गया बॉर्नविटा
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। रावतसर थाना पुलिस ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया। सरेआम दो-तीन व्यक्तियों को पकड़ा और बाद में थाना में पहुंचकर उन्हें बाइज्जत छोड़ दिया। आरोप था कि अफीम तस्करी का।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रावतसर थाना पुलिस ने आज कुछ युवकों को पकड़ा। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की। यह युवक एक सरकारी विभाग के कर्मचारी हैं। इनको थाना में लाया गया तो विभाग के कर्मचारी, अधिकारी भी पहुंच गये। नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने कार्रवाई की तो बताया गया कि अफीम पकड़ी है। बाद में थाना पहुंचकर युवकों को छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि इनके पास से बॉर्नविटा मिला था। जांच के बाद छोड़ दिया गया।
रेग्युलेशन कमेटी की बैठक चढ़ी हंगामे की भेंट
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। आगामी सप्ताह हेतु गंगनहर का वरीयताक्रम तय करने के लिए आज होने वाली रेग्युलेशन कमेटी की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ी। सैकड़ों किसानों ने उत्तर खण्ड कार्यालय में हंंगामा किया। बैठक को स्थगित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंनगहर रेग्युलेशन कमेटी की बैठक अधिशाषी अभियंता (उत्तर खण्ड) के कार्यालय में आयोजित की जा रही थी। इसी दौरान बीबी, जीजी, एमके, पीएस, आरबी व जैड माइनर के सैकड़ों किसान वहां पहुंच गये। इन किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें पर्याप्त पानी नहीं दिया जा रहा जबकि फसलें अब पकाव की स्थिति में है। पानी के प्रतिदिन होने वाले उतार-चढ़ाव से उनकी समस्याएं बढ़ा दी हैं। अब सिंचाई नहीं मिलने से फसलें चौपट हो रही हैं।
किसानों ने कहा कि तापमान के बढऩे से नमी समाप्त हो गयी है और तेज धूप और पानी नहीं मिलने से फसलों को नुकसान हो रहा है। पानी के उतार-चढ़ाव से फसलों को सिंचाई सुविधा नहीं मिल रही। इस हंगामे के बीच वरीयताक्रम तय करने के लिए बुलायी गयी बैठक स्थगित कर दी गयी।
सिपाहियों की समस्याओं से रूबरू हुए पुलिस अधीक्षक
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। पुलिस अधीक्षक ने आज पुलिस लाइन में सिपाहियों की सम्पर्क सभा ली। इस बैठक में जवानों को पेश आने वाली समस्याओं से वे रूबरू हुए। इस सभा में सिटी सर्किल के सभी थानों के प्रभारी तथा अतिरिक्त पुलिस व सीओ सिटी भी मौजूद थे।
पुलिस लाइन में आयोजित सिपाही सम्पर्क सभा में सिपाहियों ने पेश आ रही समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। कुछ सिपाहियों ने कई साल से पुलिस लाइन में ड्यूटी होने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त कुछ कर्मचारियों ने ज्यादा ड्यूटियां लगाने और कुछ ने यात्रा भत्ता नहीं मिलने की शिकायत की। सभा के दौरान सभी थानों के प्रभारी, डीएसपी विपिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार हिंगोनिया भी मौजूद थे।
बाइलाज को नगर परिषद बोर्ड ने दी मंजूरी
-नगर परिषद का नया संशोधित बजट पास
-धानमंडी के पिड़ों से होगी चार करोड़ की आय
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। नगर परिषद के वर्तमान बोर्ड की घंटाभर चली आखिरी बैठक में सदन की सर्वसम्मति से बाइलाज प्रस्ताव सहित अधिकांश प्रस्ताव सहमति से पारित कर दिये गये और जिन मुद्दों पर सहमति नहीं बनी वो भी सत्तापक्ष और विपक्ष के पार्षदों के बीच हुए हंगामे के बीच पास कर दिये गये। परिषद सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता सभापति यशपाल कलेर ने की और नगर परिषद आयुक्त राजेंद्रकुमार मीणा ने कार्यवाही की शुरूआत की।
नये नगरपालिका अधिनियम लागू होने के बाद आज हुईं पहली बैठक में नगर परिषद ने बाइलाज प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान कर दी। इस बाइलाज आने के बाद अब नगर परिषद क्षेत्र में बनने वाले भूमिगत निर्माण को नगर परिषद द्वारा मंजूरी प्रदान की जा सकेगी। पूर्व में भूमिगत निर्माण की मंजूरी का अधिकार नगरपरिषद के पास नहीं होने के कारण अनेक बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाया करती थी। अब नगर परिषद प्रशासन नक्शे के आधार पर इसकी मंजूरी प्रदान कर सकेगा। वहीं चालू वित्तीय वर्ष के लिए लगभग 31 करोड़ रुपये के बजट प्रस्तावों को भी सदन की मंजूरी मिल गयी। बजट प्रस्ताव पूर्व में भी बोर्ड द्वारा पास कर दिये गये थे किंतु इस प्रस्तावों को राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान नहीं की थी। अब नये नगरपालिका अधिनियम में सभी प्रस्ताव नगर परिषद द्वारा पारित किये जाते ही अस्तित्व में आ जायेंगे और उसकी मात्र सूचना नगर निकाय विभाग को भेजनी होगी।
इससे पूर्व परिषद की बैठक निर्धारित समय प्रात: 11 बजे प्रारम्भ हुई। पैरोकार पे्रम चुघ द्वारा सदन में प्रस्ताव रखे गये। इस दौरान कई पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को उठाया और उनके समाधान करने की मांग की। पूर्व सभापति श्यामलाल धारीवाल ने कहा कि जब तक सीवरेज नहीं बनता तब तक शहर में जगह-जगह जमा होने वाले बरसाती पानी की उचित निकासी के लिए पातालकुएं बनवाए जाएं। उन्होंने बताया कि ऐसे कुएं रिद्धी-सिद्धी एनक्लेव, आनंद विहार कॉलोनी सहित अन्य नई बनी कॉलोनियों में बनाए गए हैं। नगर परिषद भी ऐसे कुओं के निर्माण का प्रस्ताव एजेंडे में शामिल करे। इस पर आयुक्त श्री मीणा ने बताया कि वर्षा से प्रभावित सड़कों और क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए आपदा प्रबंधन राहत कोष से साढ़े छ: करोड़ रूपए के प्रस्ताव जिला कलक्टर के माध्यम से भिजवाए गए हैं। राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद कार्य शुरू करवा दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही गंदे पानी के गढ्ढों की डिसिल्टिंग के लिए 80 लाख रूपए का प्रस्ताव भिजवाया गया है। इसके बाद परिषद के सहायक लेखाधिकारी दीपचंद चोहला ने गत बैठक की पुष्टि करने का प्रस्ताव रखा तो पार्षद उठकर शोरगुल करने लगे। इस बीच परिषद के संशोधित बजट 3 करोड़ 96 लाख 85 हजार को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
इस दौरान पवन गौड़ ने सभी वार्डों में दस-दस लाख रूपए के और कार्य स्वीकृत करने का आग्रह किया और इस प्रस्ताव पर सभी पार्षदों की सहमति जताई। इस पर सभापति यशपाल कलेर ने बताया कि पूर्व में जो राशि निर्धारित की गई है, उनके 9 अक्टूबर तक टेंडर खोल दिये जाएंगे ताकि निर्माण और पेचवर्क जल्द पूरे हो सकें। बैठक में इसके बाद जुगल डूमरा ने अपने वार्ड में निर्माण संबंधी विवाद की जानकारी देते हुए शीघ्र ही काम शुरू करने की मांग की। इस पर सहायक अभियंता संदीप नागपाल ने बताया कि पहले चुनाव आचार संहिता लगने और फिर बजट नहीं होने के कारण उक्त कार्य नहीं करवाया जा सका था, लेकिन अब बजट मिलते ही बकाया रहे कार्य पूरे करवाए जाएंगे।
जगदीश नागपाल, संजय झींझा, हरजीत सोनी, आशा वालिया, उपसभापति महेश गुप्ता, पवन गौड़, भारतभूषण पासवान, श्रीमती कैलाशकुमारी नागर, महावीर नायक, श्रीमती रितु खुराना और विनोद जांदू सहित अन्य पार्षदों ने भी वार्ड से संबंधित समस्या बताकर समाधान करने की मांग की। माकपा पार्षद भूरामल स्वामी ने मोती पैलेस के पास वाले चौराहे की सीसी सड़क को बनवाने, बजट की प्रति पहले देने का सुझाव, संशोधित बजट में दुकानों के किराये और मतृ पशु ठेके की विसंगति को दूर करने, चर्तुथ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार को एलडीसी पद का नियुक्ति पत्र देने और धानमंडी के पिड़ों पर पुनर्विचार के मुद््दे को स्पष्ट करने की मांग की। इसके बाद बैठक में प्र्रेम चुघ ने प्रस्तावों को पढ़ा जिन पर पार्षद मेजें थपथपा कर सहमति देते गए। ये वही प्रस्ताव थे जिनकी प्रतिलिपी पूर्व में पार्षदों को दी जा चुकी थी। सिर्फ प्रस्ताव संख्या 12 पर कुछ पार्षदों ने असहमति जताते हुए अपना विरोध जताया। परंतु नाममात्र के विरोध और मामूली शोरगुल के बीच यह प्रस्ताव भी पास हो गया। हांलाकि इस प्रस्ताव को लेकर संदेह की स्थिति भी उपजी क्योंकि जहां खुद सत्तापक्ष की पार्षद श्रीमती इंद्रा झोरड़ सहित अन्य पार्षद इसका विरोध कर रहे थे, वहीं माकपा पार्षद भूरामल स्वामी सहित भाजपा के कई पार्षद इसे पास करवाने के लिए शोर मचा रहे थे। फिर प्रस्ताव पास होने के बाद कपिल असीजा ने वर्षा जल संग्रहण के संबंध मेें परिषद द्वारा वसूली जाने वानी अनिवार्य राशि में कटौती किए जाने का प्रस्ताव रखा। अन्य प्रस्तावों और समर्थन के बीच बैठक समाप्ति से पूर्व जुगल डूमरा ने पार्षदों से भविष्य में भी एकजुट रहने का आग्रह किया।
एसपी व डॉ. टांटिया के खिलाफ जांच आरंभ
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। पुलिस अधीक्षक सहित दर्जन भर पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों एवं डॉ. श्याम सुंदर टांटिया के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे की जांच आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने आरंभ कर दी।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल सोनी मृत्यु प्रकरण में पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे की जांच आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार हिंगोनिया ने आरंभ कर दी। श्री हिंगोनिया जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने परिवादी राजकुमार सोनी के बयान को दर्ज किया। हालांकि कुछ कागजों पर जांच अधिकारी ने श्री सोनी को हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। श्री सोनी ने कागजों पर हस्ताक्षर करने से साफ इन्कार कर दिया। राजकुमार सोनी का आरोप है कि रायसिंहनगर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस मुकदमे में नामजद करवाये गये जिला पुलिस अधीक्षक से जब पूछताछ ही नहीं कर सकते तो इस जांच का कोई औचित्य ही नहीं रह गया है। उन्होंने जांच जिले से बाहर के किसी वरिष्ठ अधिकारी को देने की मांग की है।
ध्यान रहे कि राजकुमार सोनी ने पुलिस अधीक्षक उमेशचंद्र दत्ता, डीएसपी विपिन शर्मा, कोतवाल अश्वनी शर्मा, सब इंस्पेक्टर धर्माराम सहित कई पुलिसकर्मियों को नामजद करवाया था। इस मुकदमे में शव को कथित रूप से गैर कानूनी तरीके से अपने मेडिकल कॉलेज में ले जाने के आरोप में डॉ. श्याम सुंदर को भी अभियुक्त बनाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को दशहरे के बाद फिर से वे जिला मुख्यालय पर आयेंगे। इसके बाद ही वे इस मामले में नामजद लोगों के बयान ले सकेंगे।
बस तले कुचली गयी किशोरी की मौत
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। बस की चपेट में आने से घायल हुई एक छात्रा की ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस द्वारा बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रचना पुत्री सुरेन्द्र निवासी चोहिलांवाली गत दिवस शाम को अपने चाचा रामकुमार के साथ गांव से हनुमानगढ़ टाउन आई थी। रचना जब बस से उतर रही थी उस समय चालक ने बस को चला दिया। इससे बस के नीचे आने से वह बुरी तरह घायल हो गयी थी। उसे टाउन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने इस पर रामकुमार की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की है। पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसान को सौंप दिया गया।
मानसिक रूप से परेशान महिला ने किया आत्मदाह
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। नोहर थाना क्षेत्र के गांव दलपतपुरा में एक वृद्ध महिला ने आत्मदाह कर लिया। महिला पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलावती पत्नी अमरसिंह जाट निवसी दलपतपुरा ने आज प्रात: उस समय स्वयं पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लिया जब घर में कोई नहीं था। महिला को गंभीर हालत में सीएचसी नोहर में भर्ती करवाय गया, किंतु उसको बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
No comments:
Post a Comment