Tuesday, October 30, 2018

अमेरिका ने मेक्सिको सीमा पर भेजा 5200 सैनिक वाशिंगटन 30 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिका का रक्षा विभाग शरणार्थियों के जत्थे के मेक्सिको सीमा पर पहुंचने से पहले वहां 5200 सैनिकों को भेजेगा। अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जनरल जे. ओ. शौगनेसी ने सोमवार को मीडिया को कहा, “सामान्यत: यूनिट को हथियार बांटे जाते हैं लेकिन यहां सैनिकों की तैनाती हथियारों के साथ ही हो रही है।” इस मिशन को ‘ऑपरेशन भरोसेमंद देशभक्त’ का नाम दिया गया है और इसका नेतृत्व सेना के लेफ्टिनेंट जेफरी एस. बुकानन कर रहे हैं जिन्होंने वर्ष 2017 में प्यूर्टो रिको में भयंकर तूफान मारिया आने के बाद अभियान का नेतृत्व किया था। मेक्सिको सीमा पर सैनिकों की तैनाती मंगलवार से आरंभ हो जाएगी। इसके अलावा अमेरिकी वायुसेना भी सीमा पर गश्त करने वाले 400 एजेंट को हवाई मार्ग से लाने-ले जाने के लिए तैयार है। इससे पहले मेक्सिको सीमा पर 800 सैनिक भेज जाने की जानकारी सामने आ रही थी जो सीमा पर तैनात राजस्व अधिकारियों की संख्या की एक तिहाई संख्या थी। सेना ने इसी वर्ष यहां 2000 राष्ट्रीय रक्षक जवानों को भी भेजा था। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, “शरणार्थियों के जत्थे में अपराधी गिरोह के सदस्य और बहुत बुरे लोग शामिल हैं। यह हमारे देश पर हमला है और हमारी सेना आपका इंतजार कर रही है।”   World October 30, 2018 at 03:34PM

वाशिंगटन 30 अक्टूबर (वार्ता) अमेरिका का रक्षा विभाग शरणार्थियों के जत्थे के मेक्सिको सीमा पर पहुंचने से पहले वहां 5200 सैनिकों को भेजेगा। अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

जनरल जे. ओ. शौगनेसी ने सोमवार को मीडिया को कहा, “सामान्यत: यूनिट को हथियार बांटे जाते हैं लेकिन यहां सैनिकों की तैनाती हथियारों के साथ ही हो रही है।” इस मिशन को ‘ऑपरेशन भरोसेमंद देशभक्त’ का नाम दिया गया है और इसका नेतृत्व सेना के लेफ्टिनेंट जेफरी एस. बुकानन कर रहे हैं जिन्होंने वर्ष 2017 में प्यूर्टो रिको में भयंकर तूफान मारिया आने के बाद अभियान का नेतृत्व किया था।

मेक्सिको सीमा पर सैनिकों की तैनाती मंगलवार से आरंभ हो जाएगी। इसके अलावा अमेरिकी वायुसेना भी सीमा पर गश्त करने वाले 400 एजेंट को हवाई मार्ग से लाने-ले जाने के लिए तैयार है।

इससे पहले मेक्सिको सीमा पर 800 सैनिक भेज जाने की जानकारी सामने आ रही थी जो सीमा पर तैनात राजस्व अधिकारियों की संख्या की एक तिहाई संख्या थी। सेना ने इसी वर्ष यहां 2000 राष्ट्रीय रक्षक जवानों को भी भेजा था।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, “शरणार्थियों के जत्थे में अपराधी गिरोह के सदस्य और बहुत बुरे लोग शामिल हैं। यह हमारे देश पर हमला है और हमारी सेना आपका इंतजार कर रही है।”

 



from WordPress https://ift.tt/2zcToWE

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list