एसपी ने जारी किये आदेश, इमरजेंसी वाहन ही चल सकेंगे
श्रीगंगानगर। मंगलवार 14 अगस्त को श्रीगंगानगर से लेकर घड़साना तक बीकानेर स्टेट हाइवे को कल प्रात: से लेकर 4 घंटे तक बंद रखा जायेगा। इस संबंध में एसपी ने आदेश जारी किये हैं।
एसपी योगेश यादव ने इस संबंध में बताया कि 14 अगस्त मंगलवार को भारत-पाक सीमा पर मानव शृंखला का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक श्रीगंगानगर से लेकर रोजड़ी तक भारी व हल्के वाहनों के लिए मार्ग बंद रहेगा। इस मार्ग पर इस अवधि के भीतर सिर्फ इमरजेंसी वाहन ही चल सकेंगे। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर से लेकर पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना-रोजड़ी तक रोजाना दर्जनों बसें चलती हैं और हजारों लोग आवागमन करते हैं। ये वाहन नहीं चलेंगे तो उपखण्ड मुख्यालय में एक-दूसरे को आने-जाने में परेशानी होगी।
No comments:
Post a Comment