Monday, August 13, 2018

घड़साना से श्रीगंगानगर तक 4 घंटे बंद रहेगा बीकानेर मार्ग


एसपी ने जारी किये आदेश, इमरजेंसी वाहन ही चल सकेंगे
श्रीगंगानगर। मंगलवार 14 अगस्त को श्रीगंगानगर से लेकर घड़साना तक बीकानेर स्टेट हाइवे को कल प्रात: से लेकर 4 घंटे तक बंद रखा जायेगा। इस संबंध में एसपी ने आदेश जारी किये हैं।
एसपी योगेश यादव ने इस संबंध में बताया कि 14 अगस्त मंगलवार को भारत-पाक सीमा पर मानव शृंखला का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक श्रीगंगानगर से लेकर रोजड़ी तक भारी व हल्के वाहनों के लिए मार्ग बंद रहेगा। इस मार्ग पर इस अवधि के भीतर सिर्फ इमरजेंसी वाहन ही चल सकेंगे। उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर से लेकर पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना-रोजड़ी तक रोजाना दर्जनों बसें चलती हैं और हजारों लोग आवागमन करते हैं। ये वाहन नहीं चलेंगे तो उपखण्ड मुख्यालय में एक-दूसरे को आने-जाने में परेशानी होगी। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list