Friday, August 24, 2018

वल्र्ड वेटलिफ्टिंग में अमित ने रचा इतिहस, वल्र्ड चैम्पियनशिप में मिली सफलता

जयपुर। भारतीय खेलों के दिन बदल रहे हैं और हर रोज एक नयी सफलता की कहानी सुनने को मिल रही है। इसी तरह की सफलत जयपुर के अमित शर्मा को भी मिली है, जिन्होंने स्पेन में भारत के लिए वल्र्ड वेटलिफ्टिंग मास्टर्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
स्पेन के बार्सिलोना शहर में संपन्न वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग मास्टर्स चैंपियनशिप में वेटलिफ्टर अमित शर्मा ने (दिनांक 24 अगस्त को) गोल्ड मेडल प्राप्त किया। शर्मा ने एज ग्रुप 35 के 62 किलोग्राम भार वर्ग में 84 किलो स्नैच और 105 किलो क्लीन एंड जर्क टोटल 189 किलो वजन उठाकर स्वर्णिम सफलता हासिल की। शर्मा इसका श्रेय अपने दादा और कुश्ती में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट स्व. आनंदीलाल पहलवान को देते है। शर्मा वर्तमान में भारतीय डाक विभाग में कार्यरत है और चौगान स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे है। इस उपलब्धि पर जयपुर वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव प्रमोद खण्डेलवाल और स्टेडियम प्रभारी राजनारायण शर्मा ने बधाई दी।

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list