Friday, August 24, 2018

धीरेन्द्रसिंह को इस बार नहीं मिला गंगानगर जिला, लखोटिया का बीकानेर तबादला

श्रीगंगानगर। पुलिस महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर अनेक पुलिस निरीक्षकों के तबादले किये हैं। श्रीगंगानगर जिले से सिर्फ एक ही तबादला हुआ है। वेदप्रकाश लखोटिया जिले में तीन साल पूर्ण कर चुके थे इस कारण चुनाव आयोग के दिशा-निर्देर्शोंनुसार उनको चुनावों से पूर्व दूसरे जिले में भेजा गया है। वहीं धीरेन्द्रसिंह शेखावत को इस बार गंगानगर जिला नहीं मिला है और उन्हें हनुमानगढ़ में ही अगले दो साल निकालने होंगे।


हासिलशुदा जानकारी के अनुसार वेद्रपकाश लखोटिया को श्रीगंगानगर से बीकानेर, हनुमानगढ़ से रामप्रताप बिश्रोई को श्रीगंगानगर, राहुल यादव को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, विष्णु खत्री को हनुमानगढ़ से चुरू, नरेश कुमार गेरा को हनुमानगढ़ से चुरू, बहादुरसिंह शेखावत को बीकानेर से हनुमानगढ़, विष्णु दत्त को बीकानेर से हनुमानगढ़, अरविंद कुमार को बीकानेर से हनुमानगढ़, लक्ष्णमणसिंह राठौड़ को बीकानेर से श्रीगंगानगर, पुष्पेन्द्र झाझडिय़ा को चुरू से हनुमानगढ़, राजेश स्याग को हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर, प्रदीप सिंह को हनुमानगढ़ से बीकानेर, महेन्द्रदत्त शर्मा को हनुमानगढ़ से चुरू स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त धीरेन्द्रसिंह शेखावत को इस बार बीकानेर से हनुमानगढ़ भेजा गया है। इससे पहले वे हमेशा ही बीकानेर से श्रीगंगानगर में चुनावों के समय स्थानांतरण करवाते थे। इस बार चुनावों के कारण उनको भी बड़ा झटका धीरे से लगा है। चुनाव आयोग ने गत विधानसभा चुनावों में जिन अधिकारियों की ड्यूटी जिस विधानसभा क्षेत्र की थी, उस क्षेत्र में उनकी नियुक्ति पर रोक लगा दी थी। अब धीरेन्द्रसिंह जिला मुख्यालय पर ही नियुक्त रहने के लिए इच्छुक रहते हैं तो इस बार उनको यह सफलता नहीं मिल रही थी, इस कारण उन्होंने हनुमानगढ़ जाना उचित समझा किंतु वहां वे कामयाब हो पायेंगे, यह तय नहीं है। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list