श्रीगंगानगर, 25 अगस्त 2018: जमींदारा छात्र संगठन की छात्र संघ चुनाव को लेकर एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में जमींदारा छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष पलविंदर बराड़ ने कहा कि इस बार छात्र संघ चुनाव में विभिन्न छात्र संगठन अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए चुनावी मैदान में आ चुके हैं। लेकिन वास्तव में छात्र हितों के लिए हमेशा से लडऩे वाला जमींदारा छात्र संगठन एकमात्र विकल्प है।
उन्होंने कहा कि लगातार 2 वर्षों से जमींदारा छात्र संगठन छात्र हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। आज समय आ गया है, जब सभी एकजुट होकर जमींदारा छात्र संगठन के प्रत्याशियों को विजयी बनायें। इस मौके पर जमींदारा छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मोनू सहारण ने कहा कि जमींदारा छात्र संगठन इस बार छात्र संघ चुनाव में छात्र हितों के लिए हमेशा से संघर्ष करने वाले छात्रों को ही अपना उम्मीदवार बनायेगा व कुछ कॉलेजों में उम्मीदवारों को समर्थन देगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर विधायक कामिनी जिंदल सिंगला के सहयोग से दोनों राजकीय महाविद्यालय में डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय और गोदारा कन्या महाविद्यालय में अनेक विकास कार्य करवाये तथा भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में काफी समय से हॉस्टल की समस्या थी, जिसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से बात कर डबल स्टोरी हॉस्टल मंजूर करवाया, जिसका जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी एकजुट होकर छात्र संघ प्रत्याशियों के पक्ष में जोरदार प्रचार करें, ताकि अच्छे उम्मीदवारों को जिताया जा सके। उन्होंने कहा कि जमींदारा छात्र संगठन के छात्र संघ प्रत्याशियों के विजयी होने पर महाविद्यालयों में विकास कार्य तीव्र गति से होंगे। इस अवसर पर जमींदारा पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष उदयपाल झाझडिय़ा, महेन्द्र भाम्भू, वीरेन्द्र सिद्धू, गगनदीप न्यौल, राजेश खटोड़, अमित बिश्नोई, शुभम धियानियां, अजय ज्याणी, अनिल खीचड़, कार्तिक तिवाड़ी, आशुतोष सांई, मनप्रीत दयोल, हरजिन्द्र सिंह बराड़, मनोज कुमार, नरेन्द्र सहित भारी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment