Wednesday, August 8, 2018

कांता सिंह जैसलमेर में भी फॉर्म में, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान

जैसलमेर, 8 अगस्त। शराब पीकर  वाहन चलाने वालों के खिलाफ  सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई आज पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा द्वारा क्राइम मीटिंग में दिए गए निर्देशों की पालना में सदर थाना के थानाधिकारी कांता सिंह ढिल्लो, हवलदार छैला राम, गोम सिंह,  जसवंत सिंह, लेडी कॉन्स्टेबल शारदा देवी शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चार व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया चारों व्यक्तियों के मोटरसाइकिल भी मौका पर सीज किए गए जो न्यायालय से जमानत पर छोड़ जाएंगे मोती राम सन ऑफ शंकर राम अभय सिंह बहादुर सिंह मूलचंद पुत्र हीरालाल राहुल सन ऑफ राधा कृष्ण चारों के मौसम RJ 15 ऐसे 7008 R15 एसबी 9863 RJ 15 ऐसे 4031 R15 यूएई 735

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list