Saturday, August 25, 2018

आर्ट ऑफ लिविंग की बहनों ने सैनिकों को बांधे रक्षा सूत्र

श्रीगंगानगर, 25 अगस्त 2018: एक ओर जहाँ पूरा देश रक्षाबंधन का पर्व मनाता है, वहीं दूसरी ओर बॉर्डर पर तैनात जवान त्यौहार के बावजूद अपने घरों से दूर रहकर भी हमारी रक्षा के लिए दिन-रात मुश्तैद रहते हैं। इन्हीं बीएसएफ जवानों के साथ रक्षाबन्धन का त्यौहार मनाने आर्ट ऑफ लिविंग परिवार खखा चैक पोस्ट ग्राम पंचायत कोठा पहुंचा। आर्ट ऑफ लिविंग के जिला विकास समिति सचिव डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि महिला सदस्यों ने जवानों को तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधे एवं उनकी सलामती की दुआ की एवं जवानों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सीमा पर जवान मुस्तैदी से देश की रक्षा करते हैं, इसी कारण देशवासी निर्भय होकर हर्षोल्लासपूर्वक त्यौहारों का आनन्द ले पाते है। जयपुर से पधारे स्वामी विश्वेश्वर जी ने हिन्दुमलकोट बॉर्डर का निरीक्षण किया। उन्होंने सैनिकों को तनावमुक्त जीवन जीने के बारे में बताया एवं अध्यात्म के माध्यम से समीपवर्ती ग्रामीण इलाकों में नशा मुक्ति शिविर लगाकर नशे को दूर करने का संकल्प दिलाया। सैनिकों ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि ‘तुम्हारे नेह की राखी बहन अब याद आती है, अभी घर आ नहीं सकता मुझे सरहद बुलाती है, ना लाना आँख में आँसूं बहन यहाँ मैं टूट जाऊंगा, बहन तेरी दुआ ही तो नया जज्बा जगाती है।’ कम्पनी कमाण्डर अनिल सिंह ने आर्ट ऑफ लिविंग परिवार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रमा सिंगल, गरिमा अग्रवाल, अमिता शर्मा, रितु अदलखा, सुरेन्द्र चौधरी, बबीता चौधरी, सुमित खत्री सहित आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य एवं बच्चे उपस्थित थे। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list