Saturday, August 25, 2018

एबीवीपी ने घोषित किये अपने प्रत्याशी

श्रीगंगानगर। छात्र संघ चुनावों का एलान होने के साथ ही महाविद्यालयों में माहौल बदल गया है। अब पढ़ाई की नहीं बल्कि चुनावों की बात हो रही है। वहीं राजनीतिक पार्टियों के छात्र संगठन भी अपनी तैयारियां पूरी कर चुके हैं। एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय के लिए नवीन कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया गया है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद श्रीगंगानगर जिले की जिला कार्यसमिति की बैठक आज एबीवीपी कार्यालय में सम्पन्न हुई । बैठक में सर्वसम्मति से एबीवीपी के कार्यकर्ता नवीन कुमार को छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी के रूप में घोषित किये गए । साथ ही अन्य स्थानों के महाविद्यालयों के प्रत्याक्षियों की घोषणा की गयी है। इनमें परमानंद डिग्री कॉलेज -गजसिंहपुर से एबीवीपी के उम्मीदवार। अध्यक्ष पद पर- नितेश कुमार, उपाध्यक्ष पद पर-अनामिका पारीक, महासचिव पद पर -रवि कुमार, स्वामी श्री प्राणनाथ परनामी एग्रीकल्चर महाविद्यालय, पदमपुर, अजय कुमार-अध्यक्ष पद प्रत्याक्षी, चौधरी बल्लूराम गौदारा कन्या महाविद्यालय-श्रीगंगानगर, दीक्षा - अध्यक्ष पद पर एबीवीपी समर्थित, गुरसदा-उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी समर्थित, पूजा सारस्वत-महासचिव पद पर एबीवीपी समर्थित, संतोष- संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी समर्थित, एसडी पीजी कॉलेज श्रीगंगानगर, अमित विश्नोई उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी समर्थित बनाये गये हैं। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list