Monday, August 13, 2018

राजस्थान करेगा शहादत को सलाम

श्रीगंगानगर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने जिले के नागरिकों से कहा है कि 14 अगस्त को शहादत को सलाम कार्यक्रम के अंतर्गत बनने वाली मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक महिलाएं, पुरूष व युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने वतन के लिये दो घंटे का वक्त अवश्य निकाल कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भागीदार बनें।
    जिला कलक्टर ने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे से पूर्व सुखाड़िया सर्किल पर कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा 11 बजे से सुखाड़िया सर्किल से शिव सर्किल जस्सासिंह मार्ग होते हुए पदमपुर रोड़ से होते हुए चुनावढ़ कोठी, चुनावढ़, ततारसर, रत्तेवाला होते हुए पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना तथा रोजड़ी तक मानव श्रृंखला बनेगी। जिस नागरिक के यह मानव श्रृंखला नजदीक पड़ रही है वे लोग उसी स्थान पर जाकर मानव श्रृंखला का हिस्सा बनें। 
    उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर तक लगभग 700 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनेगी, जो अपने आप में एक इतिहास बनायेगी। 14 अगस्त को एक घड़ी में, एक कड़ी में राजस्थान करेगा शहादत को सलाम। जिन्होंने देश की आन की खातिर अपनी जान की बाजी लगा दी। हमारे उन जाबाज शहीदों की शहादत को इस जिले के लोग दिल से सलाम करेगें। इस अनोखी मानव श्रृंखला का हिस्सा बनकर अपने आप को गौरवान्वित करवायें।
मानव श्रृंखला रूट की जानकारी देते हुए जिला कलक्टर
जिला कलक्टर श्री ज्ञानाराम ने सोमवार को जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री शिखर अग्रवाल को मानव श्रृंखला के रूट की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने अपने कक्ष में श्रीगंगानगर जिले के नक्शे के अनुसार सुखाड़िया सर्किल, जस्सासिंह मार्ग होते हुए पदमपुर रोड़ से पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, रोजड़ी श्रीगंगानगर जिले की सीमा तक जाने वाली मानव श्रृंखला रूट की जानकारी दी। (फोटो सहित 1)
------------
सेना में 24 से 28 अगस्त तक भर्ती बीकानेर में
श्रीगंगानगर, 13 अगस्त। झुंझुनू सेना भर्ती कार्यालय द्वारा बीकानेर में 24 से 28 अगस्त 2018 तक स्वामी केशवानंद कृषि विश्व विधालय स्टेडियम बीकानेर में भर्ती की जायेगी। 
सेना भर्ती अधिकारी ने बताया कि 24 अगस्त को हनुमानगढ़ जिले के रावतसर व भादरा तहसील के, 25 अगस्त को हनुमानगढ़ की तहसील संगरिया, टीबी, हनुमानगढ़, पीलीबंगा व नोहर के युवाओं की भर्ती होगी। 26 अगस्त को श्रीगंगानगर जिले की तहसील करणपुर, श्रीगंगानगर, सादुलशहर, पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, विजयनगर व सूरतगढ़ के युवाओं की भर्ती होगी। 27 अगस्त को बीकानेर जिले की तहसील खाजुवाला, छतरगढ़, बीकानेर, कोलायत, पुगल, लूणकरसर तथा 28 अगस्त को तहसील नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के युवाओं की भर्ती होगी।
------------
स्वतंत्राता दिवस पर रहेगा सूखा दिवस 
श्रीगंगानगर, 13 अगस्त। आबकारी विभाग द्वारा स्वतंत्राता दिवस पर राज्य सरकार द्वारा घोषित शुष्क दिवस की पालनार्थ अधिकारियों, कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी है एवं निर्देशित किया गया है कि संबंधित क्षेत्रा की समस्त आबकारी दुकानात पूर्ण रूप से बंद रखवाई जावें। सूखा दिवस घोषित समय में दुकान खुली पाये जाने पर तत्काल अनुज्ञाधारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 
जिला आबकारी अधिकारी श्री अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि वृत शहर के लिये श्री प्रदीप कुमार बिश्नोई आबकारी निरीक्षक वृत शहर श्री गंगानगर, वृत ग्रामीण तहसील श्रीगंगानगर क्षेत्रा के लिये श्री मनीष पारीक आबकारी निरीक्षक वृत ग्रामीण श्रीगंगानगर, तहसील रायसिंहनगर के लिये श्री विधाधर पूनियां आबकारी निरीक्षक वृत रायसिंहनगर, राजस्व तहसील अनूपगढ़ के लिये श्री आशीष स्वामी आबकारी निरीक्षक वृत अनूपगढ़, तहसील सादुलशहर के लिये श्री जयदयाल जमादार आबकारी निरोधक दल ग्रामीण श्रीगंगानगर, तहसील करणपुर के लिये श्री जगदीश प्रसाद, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल श्रीकरणपुर, तहसील पदमपुर के लिये श्री अवधेश सान्धू प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल रायसिंनगर, तहसील घड़साना के लिये श्री लिच्छमण राम प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल घडसाना, तहसील श्री विजयनगर के लिये श्री अशोक कुमार प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल अनूपगढ़ तथा तहसील सूरतगढ़ के लिये श्री बलवीर सिंह जमादार आबकारी निरोधक दल सूरतगढ़ को जिम्मा सौपा गया है। 
---------
राजीविका ब्लॉक कार्यालय करणपुर का उद्घाटन
श्रीगंगानगर, 13 अगस्त। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, श्रीगंगानगर के ब्लॉक कार्यालय करणपुर का उद्घाटन खान राज्यमंत्रा (स्वतंत्रा प्रभार) श्री सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी के कर कमलों द्वारा किया गया। ब्लॉक कार्यालय उद्घाटन के दौरान श्री टीटी ने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधा प्रदान कर समूह महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन बनाने पर जोर दिया। आपने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनैतिक स्तर, ऊॅचां उठाने पर ही उनका सर्वांगीण विकास संभव है। श्री टीटी के पंचायत समिति करणपुर द्वारा चयनित एवं प्रशिक्षित समूह महिला मेट को मौके पर चयन स्वीकृति पत्रा वितरित करते हुए मेट महिलाओं को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु प्रौत्साहित किया ताकि समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करे सके। आपने अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्रा द्वारा आजीविका परिषद का गठन महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया है। महिलाऐं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार शुरू करें ताकि परिवार का अच्छी तरह पालन-पोषण कर सकें। मुख्यमंत्रा द्वारा चलाई जा रही राजश्री योजना, भामाशाह योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। 
    जिला परियोजना प्रबन्धक श्री प्रेम सिंह राठौड़ ने करणपुर ब्लॉक की विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए अवगत करया कि करणपुर ब्लॉक में निम्न आय वर्ग समूह की महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए ब्लॉक को चार भागों में बॉटते हुए चार कलस्टर कार्यालय स्थापित किये गये ताकि समूह की महिलाओं को सरकारी योजनाओं का अतिशीघ्र लाभ प्राप्त हो सके। आपने ब्लॉक में कार्यरत विभागीय कार्मिकों की गतिविधियों के बारे प्रकाश डाला।
    उपखण्ड अधिकारी श्रीमती रीना छींपा करणपुर ने स्वंतत्राता दिवस के पूर्व दिवस पर मानव श्रृखंला को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करने हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित किया। श्रीमती छींपा ने महिलाओं को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि समूह महिलाऐं कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय में निःसकोंच आकर मिले ताकि प्रशासन स्तर की समस्या का तुरन्त निस्तारण किया जा सके।
    विकास अधिकारी पंचायत समिति करणपुर श्री सुखविन्द्र सिंह ने आजीविका समूह के सदस्यों में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप पंचायत में जाकर ईमानदारी से मेटो का कार्य करे तथा शेष पंचायतों के मेट भी फार्म भरकर पंचायत के माध्यम से जमा करवाये उनकी ट्रेनिंग भी पंचायत समिति द्वारा करवा दी जावेगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कैटल शैड इत्यादि के फार्म भरवाकर पंचायत समिति के माध्यम से जिला परिषद भिजवाये जायेगें।
    ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक आत्माराम कुमावत ने विभाग द्वारा करणपुर ब्लॉक में अबतक की प्रगति की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि करणपुर ब्लॉक में एक साल में लगभग लक्ष्य पूर्ण कर अतिशीघ्र सभी चारों कलस्टर को कलस्टर लेवल फैडरेशन में परिवर्तित कर सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत करवा दिया जायेगा जो एक स्वशासित संस्था के रूप में महिला संगठन द्वारा संचालित की जायेगी।
    इस दौरान उद्घाटन में राजीविका स्टॉफ जिला प्रबन्धक चन्द्रशेखर, विजयलक्ष्मी कुमावत, आशीष नामदेव सहित सभी आरपीआरपी उपस्थित रहेंं। मंच संचालन चन्द्रशेखर जिला प्रबन्धक द्वारा किया गया। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list