Friday, August 24, 2018

भामाशाह कार्ड स्वास्थ्य योजना में हो रही धांधली के खिलाफ 27 अगस्त को युवा करेंगे हल्ला बोल प्रदर्शन

श्रीगंगानगर, 24 अगस्त 2018: युवा विकास मंच की अति आवश्यक बैठक ब्लॉक एरिया स्थित स्टार टावर कार्यालय में अध्यक्ष सलीम अली चोपदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सलीम अली चोपदार ने भामाशाह कार्ड स्वास्थ्य योजना के नाम पर हो रही धांधली एवं भ्रष्टाचार की कड़े शब्दों में निन्दा की। चोपदार ने कहा कि सरकारी चिकित्सालय में भामाशाह कार्ड पर ईलाज करवाने के लिये आये मरीजों को प्राईवेट अस्पतालों में डॉक्टरों और उनके दलालों द्वारा भारी कमीशन लेकर भेजा जा रहा है तथा सरकारी अस्पताल की बजाय प्राईवेट अस्पतालों में ईलाज किया जा रहा है, जिससे राजकोष को करोड़ों रूपयों का नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी और जाँच के नाम पर केवल मात्र लीपापोती की जा रही है। चोपदार ने शासन और प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो 27 अगस्त, सोमवार को जिला कलक्टर पर युवा विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा हल्ला बोल प्रदर्शन किया जायेगा। वक्ताओं ने इस मामले में स्थानीय जन प्रतिनिधियों व नेताओं की खामोशी पर सवाल उठाते हुए कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। इस अवसर पर सोनू अनेजा, हरविन्द्र सिंह बराड़, इरम अब्बास, कुलदीप, दीपक भाटिया, अमित बिश्नोई, संदीप चौधरी, राजू नाथ गोदारा, हेमन्त शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।   

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list