सांध्यदीप के माध्यम से जिलावासियों को विश्वास दिलाया, अपराधियों के नाम का भय अब नहीं रहेगा
श्रीगंगानगर। अपराधियों के आतंक से भयभीत श्रीगंगानगर जिले की जनता को आईजी दिनेश एमएन ने विश्वास दिलाया है कि भय के दिन अब बीतने वाले हैं। वो दिन दूर होंगे। श्री दिनेश आगामी 17 अगस्त को श्रीगंगानगर आ रहे हैं।
'सांध्यदीपÓ से वार्ता करते हुए आईजी दिनेश ने कहा कि श्रीगंगानगर जिला शीघ्र ही अपराधियों के आतंक से मुक्त हो जायेगा। छोटे-बड़े सभी अपराधियों की जन्मपत्री तैयार कर ली गयी है। इसके बाद कार्यवाही होगी। यह कार्यवाही शीघ्र ही आरंभ होगी।
कुख्यात गैंगस्टर अंकित भादू के बारे में उनका कहना था कि कल वह भाग जाने में कामयाब हो गया लेकिन वह पुलिस की राडार में है। वह ज्यादा समय तक बच नहीं पायेगा। उसको राडार से ओझल नहीं होने दिया गया है। इस पर गंभीर कार्यवाही चल रही है। उल्लेखनीय है कि श्री दिनेश एमएन इससे पहले एसओजी में आईजी थे और उस समय भी उन्होंने गैंगस्टर के आतंक को खात्मे को लेकर बड़ा नेटवर्क तैयार किया। सभी गैंगस्टर की जन्मपत्री तैयार की गयी। वहीं एसजीओ की टीम ने ही कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को भी घेर लिया था और फिर उसका एनकाउंटर हुआ।
श्री दिनेश एमएन ने कहा कि वे आगामी 17 अगस्त को श्रीगंगानगर आ रहे हैं। वे यहां पुलिस अधिकारियों से भी विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंक से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है और पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। किसी भी गैंगस्टर को अब कार्यवाही नहीं करने दी जायेगी, क्योंकि इस काम के लिए कई टीम काम कर रही हैं।
श्रीगंगानगर। अपराधियों के आतंक से भयभीत श्रीगंगानगर जिले की जनता को आईजी दिनेश एमएन ने विश्वास दिलाया है कि भय के दिन अब बीतने वाले हैं। वो दिन दूर होंगे। श्री दिनेश आगामी 17 अगस्त को श्रीगंगानगर आ रहे हैं।
'सांध्यदीपÓ से वार्ता करते हुए आईजी दिनेश ने कहा कि श्रीगंगानगर जिला शीघ्र ही अपराधियों के आतंक से मुक्त हो जायेगा। छोटे-बड़े सभी अपराधियों की जन्मपत्री तैयार कर ली गयी है। इसके बाद कार्यवाही होगी। यह कार्यवाही शीघ्र ही आरंभ होगी।
कुख्यात गैंगस्टर अंकित भादू के बारे में उनका कहना था कि कल वह भाग जाने में कामयाब हो गया लेकिन वह पुलिस की राडार में है। वह ज्यादा समय तक बच नहीं पायेगा। उसको राडार से ओझल नहीं होने दिया गया है। इस पर गंभीर कार्यवाही चल रही है। उल्लेखनीय है कि श्री दिनेश एमएन इससे पहले एसओजी में आईजी थे और उस समय भी उन्होंने गैंगस्टर के आतंक को खात्मे को लेकर बड़ा नेटवर्क तैयार किया। सभी गैंगस्टर की जन्मपत्री तैयार की गयी। वहीं एसजीओ की टीम ने ही कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल को भी घेर लिया था और फिर उसका एनकाउंटर हुआ।
श्री दिनेश एमएन ने कहा कि वे आगामी 17 अगस्त को श्रीगंगानगर आ रहे हैं। वे यहां पुलिस अधिकारियों से भी विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंक से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है और पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। किसी भी गैंगस्टर को अब कार्यवाही नहीं करने दी जायेगी, क्योंकि इस काम के लिए कई टीम काम कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment