श्रीगंगानगर, 25 जुलाई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे श्रीगंगानगर तो आयेंगी लेकिन उन्हें जिले के भाजपा कार्यकर्ता नहीं मिल पायेंगे। बीकानेर संभाग के दो जिलों बीकानेर व हनुमानगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर होंगी। इस दौरान उनका हवाई जहाज सूरतगढ़ से उड़ेगा लेकिन उनके मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है।
'सांध्यदीप.कॉ.इनÓ को मुख्यमंत्री के बीकानेर-हनुमानगढ़ जिलों के कार्यक्रम की अधिकृत जानकारी प्रशासन से प्राप्त हुई है। उसके अनुसार मुख्यमंत्री कल शाम को जयपुर से विशेष विमान से मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जायेगी। वहां वे रात्रि विश्राम करने के बाद अगली प्रात: 10.15 बजे नाल एयरपोर्ट बीकानेर आयेंगी। बीकानेर शहर में जनसंवाद सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वे गजनेर के लिए रवाना होंगी। रात्रि विश्राम गजनेर में ही करने के उपरांत 28 की प्रात: 10 बजे गजनेर से देशनोक के लिए हैलीकॉप्टर से रवाना होंगी। वहां वे एक कार्यक्रम में भाग लेंगी। दोपहर करीबन 12 बजे वे हैलीकॉप्टर से हनुमानगढ़ जिले के नोहर जायेंगी। वहां एक सभा को संबोधित करने के अलावा वे कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगी।
शाम पांच बजे वे हैलीकॉप्टर से रवाना होकर सूरतगढ़ पहुंचेंगी। शाम साढे पांच बजे उनका हैलीकॉप्टर उतरेगा और वे 5 मिनट बाद विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो जायेंगी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं लेकिन इसके बावजूद भाजपा कार्यकर्ता उनसे नहीं मिल पायेंगे। सच्चाई तो यह भी है कि 'सांध्यदीप.कॉ.इनÓ को जब सीएम के कार्यक्रम की जानकारी मिली और उसमें श्रीगंगानगर जिले में आने का कार्यक्रम होने के बावजूद कार्यकर्ताओं से नहीं मिलने का उल्लेख था, इस पर जानकारी लेने के लिए जिलाध्यक्ष हरीसिंह कामरा से सम्पर्क किया गया तो उन्हें यह भी नहीं पता था कि सीएम सूरतगढ़ भी आयेंगी। सांध्यदीप ने उनको सरकारी कार्यक्रम की कॉपी व्हाट्स एप के जरिये भेजी। इससे पहले वे सूरतगढ़ के विधायक राजेन्द्र भादू से भी पता कर चुके थे, लेकिन उनको भी नहीं पता था कि सीएम सूरतगढ़ आ रही हैं। सरकारी कार्यक्रम को देखने के बाद भी श्री कामरा ने कहा कि सीएम पहले गंगानगर जिले में आ चुकी हैं। संभवत: इस कारण से सूरतगढ़ में उनके रूकने का कार्यक्रम नहीं बना होगा।
No comments:
Post a Comment