Monday, July 23, 2018

'मुख्यमंत्री ने घोषणा तो कर दी किंतु नगर परिषद को बजट नहीं दिया


सभापति चाण्डक ने सांध्यदीप से शहर के हालात पर की लम्बी चर्चा
यूट्यब पर देखें, राज्य सरकार पर किस तरह बोला हमला

श्रीगंगानगर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने श्रीगंगानगर प्रवास के दौरान शहर के विकास के लिए बजट देने की घोषणा तो कर दी थी किंतु अभी तक नगर परिषद को एक रुपया भी नहीं मिला है। यह कहना है सभापति अजय कुमार चाण्डक का। 'सांध्यदीप.कॉ.इनÓ से वार्ता करते हुए श्री चाण्डक ने कहा कि नगर परिषद को राज्य सरकार की बेरूखी का सामना करना पड़ रहा है। पहले सरकार ने मीरा मार्ग के निर्माण के लिए कई एजेंसियों से काम करवाने के लिए ऑर्डर किये, किंतु बार-बार नोडल एजेंसी बदल जाने के कारण काम नहीं हो रहा है। अब नगर परिषद अपने स्तर पर कार्य करवायेगी। सभापति ने कहा कि सीवरेज का कार्य पूरा होने के बाद श्रीगंगानगर का ड्रैनेज सिस्टम में सुधार होगा। परिषद ने शहर में वर्षा जल निकासी की समुचित व्यवस्था करवात हुए पुरानी शुगर मिल परिसर में डीसिल्टिंग का काम करवाया था किंतु वहां मिनी सचिवालय निर्माण के लिए उस गंदे गड्ढे को भर दिया गया, इस कारण पिछले दिनों हुई बरसात के कारण पानी ठहर गया। श्री चाण्डक के अनुसार रविन्द्र पथ पर जहां भी बरसाती पानी से गड्ढे हुए हैं, वहां सीसी का पेचवर्क करवाया जा रहा है ताकि कोई नुकसान शहरवासियों का नहीं हो। श्री चाण्डक ने यह भी कहा कि अगर नगर विकास न्यास अपना काम ईमानदारी से करता तो अब तक एसटीपी का निर्माण कार्य पूरा हो जाता। एसटीपी की नोडल एजेंसी न्यास है और एक भी एसटीपी चालू नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि सीवरेज का काम तो नगर परिषद की निगरानी में होगा किंतु लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सभापति ने यह भी कहा कि अगर शहर की जनता उन्हें आदेश देती है तो वे विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। अभी तक शहर के विकास के लिए जो प्रयास वे कर सकते थे, उससे ज्यादा प्रयास उन्होंने किये हैं। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list