Wednesday, April 11, 2018

बस से कुचले जाने से अधेड़ की मौत


श्रीगंगानगर। रावला थाना क्षेत्र में बुधवार बड़े तड़के लोक परिवहन सेवा की बस से कुचले जाने के कारण एक अधेड़ की मौत हो गई। यह अधेड़ इसी बस में सवार था। रावला पुलिस ने बताया कि लोक परिवहन सेवा की बस तड़के खानूवाली से श्रीगंगानगर को रवाना हुई थी। इस बस में चक 7 केएनडी से 50 वर्षीय छोटूराम पुत्र रामचंद्र जाट भी रावला जाने के लिए सवार हुआ था। चक 26 आरजेडी निवासी छोटूराम बस में सोया रह गया। पुलिस के अनुसार जब यह बस रावला से आगे घड़साना को रवाना हो गई, तब छोटूराम की आंख खुलीं। तब तक बस चक 13 की पुलिया पर पहुंच गई थी। छोटूराम ने बस को रूकवाया और वहीं हड़बड़ाहट में उतर गया। वह जैसे ही बस से उतरा, चालक ने बस को चला दिया। लडख़ड़ाकर गिरने से छोटूराम के ऊपर से बस के पिछले टायर निकल गए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तड़के लगभग पौने 5 बजे यह हादसा होने की सूचना मिलते ही मौके पर जाकर कार्रवाई की गई। मृतक के पुत्र महेश ने बस के चालक पर लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया।

तीन व्यक्तियों की मौत, एक की शिनाख्त
श्रीगंगानगर। अलग-अलग मामलों में श्रीगंगानगर जिले में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इनमें से एक ही पहचान हो पाई है। दो व्यक्तियों की पहचान के प्रयास जारी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो-तीन दिन पूर्व मटीलीराठान थाना क्षेत्र में एक पेड़ के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति बीमार-बेहोश पड़े मिला था, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। थानाप्रभारी कुलदीप के अनुसार इस अज्ञात व्यक्ति की बेहोशी में ही मौत हो गई। इसके बाद उसकी पहचान प्रमोद पुत्र मदनदास के रूप में हुई, जोकि हनुमानगढ़ का निवासी था। उसके भाई विनोद द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मरग दर्ज की गई। पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसका शव विनोददास को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि प्रमोद इधर-उधर भटकता रहता था। इसी तरह जिला अस्पताल में विगत 3 अप्रेल को सूरतगढ़ से गंभीर-बीमार हालत में भर्ती करवाए गए एक अधेड़ की भी 7 अप्रेल को मौत हो गई। सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने बताया कि करीब 50 वर्षीय हंसराज नामक यह व्यक्ति रिक्शा चलाता था। वह इधर-उधर रात को फुटपाथ पर ही सो जाता था। उसकी मौत हो जाने के बाद पुलिस ने तीन दिन तक उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। उसके परिवार वालों का कुछ पता नहीं चल पाया। बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। रामनाम सेवा संस्थान के सहयोग से उसका लावारिस के रूप में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस बीच श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में सीमावर्ती चक 23-24 ओ के बीच ओ माइनर नहर की टेल पर कल अपराह्न अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की लाश बरामद हुई। हवलदार श्योपतराम ने बताया कि यह लाश बुरी तरह सड़ी हुई हालत में थी। उसके शरीर पर एक पेंट पहनी हुई थी, जोकि फट चुकी थी। लाश शिनाख्त के योग्य नहीं थी। पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे दफना दिया गया।

आईपीएस सहित पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज
- रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ व मारपीट का आरोप
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ में सहायक पुलिस अधीक्षक मृदुल क'छावा (आईपीएस) सहित पांच-छह पुलिसकर्मियों पर एक रेस्टोरेंट में जाकर तोडफ़ोड़ व मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने बताया कि यह घटनाक्रम विगत 2 फरवरी को कस्बे में भगतसिंह चौक का है।  इस चौक में रहने वाले सुनील पुत्र विनोद द्वारा अदालत में दायर किये गये इस्तगासा के आधार पर धारा 323, 427, 451, 504, 506, 500 व 501 के तहत दर्ज किया गया है। इस्तगासा में सुनील ने बताया है कि 2 फरवरी की शाम लगभग साढ़े 6 बजे आईपीएस मृदुल क'छावा तथा पांच-छह पुलिसकर्मी उसके रेस्टोरेंट में आये। पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और रेस्टोरेंट में तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच सूरतगढ़ सदर थानाप्रभारी कृष्ण कुमार को सौंपी गई है।

सादुलशहर में दो पक्ष भिड़े, कई घायल
श्रीगंगानगर। सादुलशहर कस्बे में मंगलवार देर शाम को दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जिसमें चाकू लगने से एक महिला सहित कई जने घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वार्ड नं. 13 की निवासी एक महिला ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि मंगलवार शाम लगभग साढ़े 6 बजे लाला राजपूत उसके घर में घुस आया। उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर लाला राजपूत ने उससे मारपीट की। लाला राजपूत ने चाकू निकाल लिया। जिससे उसे मारने की कोशिश की। उसने अपना बचाव किया, तो चाकू का वार उसके एक हाथ पर लगा। शोर शराबा सुनकर अड़ोसी पड़ोसी आ गए। लाला राजपूत वहां से भाग गया। दूसर तरफ हरीश उर्फ लाला पुत्र प्रतापसिंह ओड राजपूत ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया कि वह शाम को साइकिल पर जा रहा था। जब वह जसपाल छींपा के घर के पास पहुंचा। जसपाल का पुत्र अमनजोत उर्फ हैप्पी, उसका पिता, भाई और एक दोस्त गगन आदि ने उसे पकड़ लिया। क्रिकेट बैट व डंडों से चोटें मारकर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि झगड़े की वजह का भी पता लगाया जा रहा है।

जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप
श्रीगंगानगर। हिंदूमलकोट पुलिस ने पांच-छह जनों पर एक जमीन पर जोर-जबरदस्ती से कब्जा कर लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक श्रीगंगानगर में आदर्श सिनेमा के पास रहने वाली एवं हनुमानगढ़ जिले में गंगागढ़ गांव की मूल निवासी विजयलक्ष्मी पत्नी भजनलाल जाट एवं उसके भाई अशोक पुत्र उदमीराम जाट ने संयुक्त रूप से दर्ज करवाए मुकदमे में पुरानी आबादी निवासी अभय चौधरी, उसकी मां दयावंती और छह-सात अन्य जनों पर विगत 7 अप्रेल को चक 1 एच बड़ा में उनकी जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप लगाया है। विजयलक्ष्मी और अशोक ने बताया है कि चक 1 एच बड़ा में उनकी 3.64 हैक्टेयर भूमि है।

भूखंड के सौदे में धोखे का आरोप
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी थाना में पुलिस ने एक भूखंड के सौदे में धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन-चार जनों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुई रिपोर्ट में सुरजीत सिंह कॉलोनी निवासी विनोद पुत्र दौलतराम स्वामी ने निकटवर्ती गांव कालियां के अशोक पुत्र भीमसेन अरोड़ा, मोटनराम, मदनलाल पुत्र करणाराम, मूलाराम पुत्र चेतनराम आदि पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार विनोद स्वामी ने दर्ज करवाए मुकदमे में बताया है कि अशोक व मोटनराम आदि ने वषर्् 2014 में चक 4 जी बड़ी में उसे एक भूखंड अढ़ाई लाख रूपए में दिलवाया था। वह समय-समय पर जाकर इस भूखंड को संभालता रहता था। पिछले दिनों वह अपने भूखंड को देखने गया, तो उसके आधे हिस्से में चारदिवारी की हुई थी। उसमें कमरा बना हुआ था। इस कमरे में मदनलाल रह रहा था। पूछने पर मदनलाल ने बताया कि उसने यह भूखंड खरीदा है। विनोद स्वामी का आरोप है कि अशोक, मोटनराम, मदनलाल, मूलाराम आदि ने आपस में षड्यंत्र रचकर और फर्जी कागजात बनाकर उसे बेचे हुए भूखंड पर फिर कब्जा कर लिया। भूखंड का यह सौदा पुरानी आबादी में एक प्रोपर्टी डीलर के यहां हुआ था।

सादुलशहर में मोटरसाइकिल चोरी
श्रीगंगानगर। सादुलशहर कस्बे में सोमवार की रात को एक मोटरसाइकिल चोरी हो गया। पुलिस के अनुसार गांव सिंहपुरा निवासी नीरज पुत्र अशोक ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया है कि उसने 9 अप्रेल की रात को अपना मोटरसाइकिल कस्बे में अग्रसेन चौक में खड़ा किया था। कोई अज्ञात व्यक्ति उसका मोटरसाइकिल आरजे 31 एसएफ 0068 को चोरी कर ले गया।

पीछा करने वाली जीप जब्त, चालक पर केस दर्ज
- मृतक युवक का अंतिम संस्कार
श्रीगंगानगर। समेजा कोठी थाना पुलिस ने शराब ठेकेदारों-कारिंदों की उस जीप को जब्त कर लिया है, जिसके द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों का उनके पास अवैध शराब होने के संदेह में पीछा किया जा रहा था। पकड़े जाने से बचने के लिए इन युवकों ने मोटरसाइकिल को तेजी से दौड़ाया। इनके मोटरसाइकिल में सामने से आई एक जीप से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर घायल है। समेजा कोठी थानाप्रभारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर सलेमपुरा-दादूवाला लिंक रोड पर चक 6 एनजैडपीडी के पास हुए इस घटनाक्रम के संबंध में पीछा करने वाली जीप आरजे 13 सी 1135 को जब्त किया गया है। मृतक युवक जसवीर सिंह का आज उसके गांव रेडबग्गी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दुर्घटना में घायल हुए धर्मपाल के पिता भगवान सिंह द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर उक्त जीप के चालक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि अभी उस जीप का पता नहीं चला, जिससे इन युवकों का मोटरसाइकिल टकराया था।

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list