नई दिल्ली। भारत की राजधानी नई दिल्ली में डाॅ. एपीजे कलाम मार्ग पर स्थित इजरायल के दूतावास के बाहर शुक्रवार शाम को विस्फोट होने का समाचार प्राप्त हुआ है।
समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट में बताया गया है कि शाम पांच बजे के करीब एक धमाका हुआ। इसकी जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। दिल्ली पुलिस के आयुक्त ने भी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में जानकारी प्राप्त की। हालांकि उन्होंने तत्काल मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी है।
बताया गया है कि धमाके से कम से कम तीन कारों को हल्का नुकसान हुआ है। दूतावास का भवन और कर्मचारी सुरक्षित हैं।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोबाल ने इजरायल के अपने समकक्ष के साथ वार्ता की है। उन्हें घटना के संबंध में अवगत करवाया और आश्वासन दिया कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच जारी है।
इजरायल की मीडिया के हवाले से समाचार प्राप्त हुआ है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत पर पूर्ण विश्वास जताया है और कहा है कि भारत उनके राजनीयिकों व नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
मौसाद भी करेगी घटना की जांच
इजरायल की मीडिया में यह भी जानकारी दी गयी है कि शुक्रवार की घटना के उपरांत विश्वभर में अपने दूतावास की सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है। वहीं यह भी दावा किया गया है कि खुफिया एजेंसी मौसाद अपने स्तर पर भी जांच करेगी। इजरायल ने इस घटना को आतंकवादी घटना बताया है। इजरायल के विदेश मंत्रालय की ओर से यह भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री श्री नेतन्याहू को निरंतर अपडेट किया जा रहा है।
आज तक न्यूज चैनल ने यह समाचार दिया है कि गृहमंत्रालय में हाइलेवल बैठकों का दौर देर रात तक चला है और कल भी इस संबंध में एक बैठक की जायेगी।
इस मामले की जांच एनआईए से भी करवाये जाने पर विचार किया जा रहा है। सीसी कैमरों की फुटेज को भी चैक किया जा रहा है तथा पिछले 36 घंटों के मोबाइल टावर की डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है।
पाकिस्तान ने चीन के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक साक्षात्कार में कहा है कि वह चीन के साथ अपनी मित्रता को मजबूत करेगा। वह इजरायल के साथ राजनीयिक रिश्ते बढ़ाने से ज्यादा चीन के प्रति अपनी दोस्ती को मजबूत करेगा।