Thursday, August 23, 2018

पुलिस अब 112 और 1090 से भी पहुंचेंगी आपके पास

श्रीगंगानगर में आरंभ हुआ अभय कमाण्ड
सीसीटीवी कैमरों से जुड़ा पीसीआर
सीएम वसुंधरा राजे ने दी सौगात
श्रीगंगानगर। पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) में सूचना देने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर देरी या नहीं पहुंचती थी। अब वह दिन समाप्त हो गये हैं। श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर आज से अभय कमाण्ड सेंटर का शुभारंभ हो गया और इसके साथ ही उसने काम करना भी आरंभ कर दिया है। अपराधी को दबोचने के लिए कुछ ही क्षण में पुलिस पहुंच जायेगी, यह दावा एसपी की ओर से किया गया है।
पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज जयपुर से प्रदेश के सात जिलों श्रीगंगानगर, करौली, धोलपुर, बांसवाड़ा, दौसा, झुंझुनूं व बाड़मेर जिलों में अभय कमाण्ड सेंटर का शुभारंभ किया। अभय कमाण्ड के साथ ही श्रीगंगानगर का पीसीआर अब संभाग और प्रदेश मुख्यालय में बने कमाण्ड सेंटर से जुड़ गया है। उन्होंने बताया कि अब 100 नंबर बिजी नहीं रहेगा। अगर इस नंबर पर सहायता नहीं मिलती है तो 1090 और 112 नंबर पर कॉल कर भी सहायता मांगी जा सकती है।
श्री यादव के अनुसार शहर के सभी मुख्य स्थान कैमरों से जुड़ गये हैं। इसकी शुरुआत आज से ही की गयी है। इन कैमरों को भूमिगत केबल के माध्यम से पीसीआर को जोड़ा जायेगा। पीसीआर में ही सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए एक विशेष आधुनिक कक्ष बनाया गया है, जिसने आज से काम करना भी आरंभ कर दिया है। इसको अभय कमाण्ड सेंटर का नाम दिया गया है। यह सेंटर बहुत ही आधुनिक सुविधाओं से सुज्जित है और इसमें तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचने के लिए लोकेशन को ट्रैस करने की सुविधा भी है। एसपी के अनुसार 1090 और 112 नंबर बीकानेर रेंज के संभागीय अभय कमाण्ड सेंटर से जुड़े हुए हैं। संभागीय सेंटर पर भी सूचना मिलने पर वह आधुनिक तकनीक के जरिये लोकेशन ट्रैस कर कुछ ही क्षणों में जिला मुख्यालय पर बने सेंटर पर दे देगा। इससे नजदीकी पीसीआर वैन वहां पहुंच जायेगी। यह सुविधा श्रीगंगानगर के पूरे जिले में उपलब्ध होगी और 24 घंटे कार्य करेगी। इसमें कोई भी व्यक्ति/महिला सूचना देकर कभी भी पुलिस सहायता मांग सकता है। इस पूरे कार्य की मॉनिटरिंग भी कम्प्यूटराइज्ड होगी, जिससे लापरवाही की संभावना नहीं के बराबर ही होगी। एसपी ने कहा कि है कि अपराधी अब किसी भी स्थिति में बचकर भागने की स्थिति में नहीं होगा और जिले की सुरक्षा-व्यवस्था में इससे अमूल-चूल परिवर्तन होंगे। 

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list