![]() |
| SHO Balraj Singh |
थानाधिकारी बलराजसिंह मान पंजाब के अधिकारियों के सम्पर्क में
श्रीगंगानगर। सादुलशहर में दो दिन पहले हुई साढे 16 लाख की लूट के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ भले ही खाली हों, लेकिन वह लगातार प्रयास कर आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और इसी कारण आरोपितों का सीसीटीवी वीडियो भी सार्वजनिक कर दिया गया है।
थानाधिकारी बलराजसिंह मान ने बताया कि 16 लाख 51 हजार रुपये की लट हुई थी किंतु लुटेरे एक खाने में रखे हुए करीबन 38 हजार रुपये छोड़ गये थे, जिसको बरामद कर लिया गया है। बैंक अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि चौकीदार ने घटना से कुछ देर पहले दरवाजा खुला छोड़ दिया था। इसी कारण लुटेरे आराम से अंदर आग गये। उल्लेखनीय है कि एटीएम चैम्बर में मशीन की देखभाल के लिए एसी लगा होता है इसके बावजूद दरवाजा खुला छोडना पुलिस के लिए पहेली बन गया है।
श्री मान का कहना है कि पंजाब के अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में है। इस तरह की पांच वारदात पाली और नागौर जिले में भी हुई है। उन जिलों की पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है। इससे लग रहा है कि पुलिस को सफलता हाथ लगेगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों में काफी कुछ कैद हुआ है जो पुलिस की जांच में मदद कर रहा है।
pls see the live news .http://www.youtube.com/timedtext_video?ref=share&v=fzI4VwmwYlM

No comments:
Post a Comment