Wednesday, September 23, 2009

संध्यादीप

हथियारबंद नाकाबंदी को दो वाहनों ने तोड़ा
श्रीगंगानगर, 24 सितंबर। बुधवार रात को शहर की सीमा को सील कर हथियारबंद नाकाबंदी की गयी। नाकाबंदी को दो वाहनों ने तोड़ दिया। पुलिस ने पीछा कर दोनों वाहनों को पकड़कर उन्हें सीज कर दिया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए बुधवार रात को 9 से 12 बजे तक शहर की सीमाओं पर हथियारबंद नाकाबंदी की गयी। पुरानी आबादी थाना प्रभारी धीरेन्द्रसिंह शेखावत ने पुलिस बल के साथ करणपुर रोड पर मिर्जेवाला फाटक के पास, कोतवाल अश्वनी शर्मा ने पदमपुर मार्ग पर अम्बिका सिटी के नजदीक, सूरतगढ़ रोड पर महिला थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रजापत, साधुवाली मार्ग पर जवाहरनगर थाना प्रभारी रमेश माचरा, हनुमानगढ़ मार्ग पर सदर थाना प्रभारी नंदलाल सैनी तथा हिन्दुमलकोट मार्ग पर ट्रैफिक थाना प्रभारी सवाईसिंह ने हथियारबंद होकर नाकाबंदी की।
पुरानी आबादी में रात 9.30 बजे के करीब एक मारुति कार ने दो बार नाकाबंदी तोड़ दी। थाना प्रभारी धीरेन्द्रसिंह ने डीएल नंबर कार चालक द्वारा नाकाबंदी तोडऩे की सूचना वायरलैस के जरिये कंट्रोल रूम को दी तो मटीली राठान, केसरीसिंहपुर, करणपुर पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान कार का पीछा कर पुरानी आबादी पुलिस ने कार को पकड़ लिया और उसे सीज कर दिया। कार चालक अबोहर से आये थे और वे करणपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। डीएसपी शहर विपिन शर्मा भी नाकाबंदी तोडऩे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे। कार की तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। कार गैस पर चलित थी। इसलिए उसको भगा लिया गया। वहीं कोतवाली क्षेत्र में एक मारुति वैन को भी उसका चालक नाकाबंदी तोड़कर भगा ले गया। इस वैन को बाद में पकड़ लिया गया। देर रात तक नाकाबंदी जारी थी।
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों द्वारा इत्तिलाह दी गयी थी कि त्योहार के मौसम को देखते हुए कुछ आतंकवादी संगठन भारत में हमला करने की फिराक में हैं। वहीं सीमावती क्षेत्रों में कुछ दिनों में आरडीएक्स व भारी मात्रा में मादक पदार्थ सीमा के नजदीक से बरामद किये गये हैं। इसलिए पुलिस ज्यादा सतर्क हो गयी है।

जहरीली दवा पीकर दो बच्चों के पिता ने खुदकुशी की
श्रीगंगानगर, 24 सितंबर। सादुलशहर कस्बे में एक व्यक्ति द्वारा जहरीली दवा खा लेने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है।
थाना पुलिस ने बताया कि जसराम पुत्र मूलाराम जाट निवासी सादुलशहर ने रिपोर्ट दी कि उसके भाई मदनलाल निवासी वार्ड नं. 2 ने बीती रात जहरीली दवा पी ली। उसे तुरंत सीएचसी सादुलशहर में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी देर रात को मौत हो गयी। मृतक दो बच्चों का पिता था और अपने परिवार सहित अलग मकान में रहता था। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच आरंभ की है।

गंगनहर में पानी बढ़ा, एमएल, केके व रिड़मलसर चली
श्रीगंगानगर, 24 सितंबर। गंगनहर में पानी के उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। आज भी पानी में बढ़ोतरी हुई। इससे तीन नहरें आज चल गयीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम को पानी की मात्रा बढ़कर 1650 क्यूसेक हो गयी। पानी के बढ़ोतरी होने पर एमएल, केके, रिड़मलसर नहर को खोल दिया गया।

नगर परिषद की बैठक कल
श्रीगंगानगर, 24 सितंबर। नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक आगामी 25 सितंबर को नगर परिषद सभागार में होगी। बैठक में कई 3प्रस्ताव पारित किये जायेंगे।
नगर परिषद आयुक्त आरके मीणा ने जानकारी दी कि साधारण सभा की बैठक 25 सितंबर को प्रात: 11 बजे आहूत की गयी है। इस बैठक में बिल्डिंग बाइलाज, कर्मचारियों की पदोन्नति संबंधी प्रस्ताव तथा अन्य प्रस्तावों पर विचार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर से लागू हुए नये नगरपालिका एक्ट के तहत अब सभी प्रस्ताव सदन की मंजूरी मिलते ही अस्तित्व में आ जायेंगे। सिर्फ सूचना स्थानीय निकाय विभाग को भेजनी पड़ेगी।

घग्घर के पानी को लेकर गोलियां चली, 9 घायल
श्रीगंगानगर, 24 सितंबर। सरदारगढ़ कृषि फार्म पर कथित रूप से रोके गये नाली बैड के पानी को लेकर किसानों ओर कृषि फार्म के निजी ठेकेदार के बीच गोलियां चल गयीं। इन गोलियों में ठेकेदार के 9 कर्मी घायल हो गये। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां से वे छुट्टी लेकर चले गये।
सूरतगढ़ के डीएसपी सुरेश सैनी ने जानकारी दी कि आज प्रात: सरदारगढ़ के किसानों ने नाली बैड का पानी अपने खेतों में लगाना आरंभ कर दिया। निजी ठेकेदार समाउन खां ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये। दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग होने की सूचना मिली है, जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि निजी ठेकेदार ने दर्जनों किसानों के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है। समाउन खां ने आरोप लगाया है कि मुस्ताक खां, बरकत अली, घग्घी, शकूर खां, मुमताज खां, काबू, लालू खां, बरकत पुत्र अहमदयार, ईलाही बख्श व 30-35 अन्य व्यक्तियों ने एक राय होकर बंदूकों से उस पर उसके कर्मचारियों पर गोलियां चला दी।
समाउन खां का आरोप है कि इस फायरिंग से वह तथा उसके कर्मचारी यारू खां, असम अली, हसन खां, ईलियास, गुलाम अली, अख्तर अली, इकबाल खां, मोहम्मद इरफान घायल हो गये। श्री सैनी ने बताया कि समाउन खां की रिपोर्ट पर हमला करने वालों के खिलाफ भादंसं की धारा 307 तथा 27 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल होने के बाद 9 जने अस्पताल में भर्ती हुए थे किंतु वे बाद में छुट्टी लेकर चले गये। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ध्यान रहे कि पिछले कई दिनों से किसानों द्वारा आरोप लगाये जा रहे थे कि नाली बैड के पानी को सरदारगढ़ के कृषि फार्म पर रोका जा रहा है। इस सूचना के बावजूद न तो जल संसाधन विभाग जागा और न ही प्रशासन ने इस संबंध में कोई प्रभावी कार्यवाही की। इस कारण से आज यह विवाद आज खूनी संघर्ष में बदल गया।

पत्नी के प्रेमी को मौत के घाट उतारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीगंगानगर, 24 सितंबर। पल्लू में गत दिवस शेखचलिया गांव में कालूराम नामक युवक की हुई हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसका 25 सितंबर तक रिमांड लिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस कालूराम नामक युवक का शव गांव में ही बनी एक डिग्गी के खेत में से तैरता हुआ मिला था। पुलिस ने मृतक के पिता उमाराम पुत्र सुरजाराम निवासी शेखचलिया ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पुत्र की तेजधार हथियार से हत्या कर उसका शव पानी की डिग्गी में फेंक दिया। उमाराम ने गांव के ही बुधराम पुत्र भीयांराम नामक व्यक्ति पर शक जाहिर करते हुए बताया था कि बुधराम की पत्नी के पास कालूराम का आना-जाना था। रिपोर्ट के आधार पर उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इस पर उसको गिरफ्तार कर उसको आज अदालत में पेश कर उसका 25 सितंबर तक का रिमांड हासिल किया गया है।

No comments:

national

3/national/feat-list

headline

3/headline/feat-list

Rajasthan Election

3/Rajasthan Election/feat-list

rajasthan

3/rajasthan/feat-list

sriganganagar

3/sriganganagar/feat-list