जोधपुर डिस्कॉम के कर्मचारी के पास था डीपो
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। बिजयनगर तहसील के गांव भातीवाला में एक उचित मूल्य के दुकानदार द्वारा दुकान को आगे ठेके पर दे दिया गया। डीपो को ठेके पर लेने वाला व्यक्ति जोधपुर डिस्कॉम का कर्मचारी था। उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए डिस्कॉम के एसई को पत्र लिखा गया था। दुकान का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है।
जिला रसद अधिकारी अजयपाल ज्याणी ने बताया कि गांव भातीवाला स्थित उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस गुरचरणसिंह के नाम जारी किया गया था किंतु उसने इस दुकान को आगे सुधीर कुमार नामक व्यक्ति को ठेके पर दे दिया था। श्री ज्याणी ने बताया कि आज जांच के दौरान खुलासा हुआ कि सुधीर कुमार जोधपुर डिस्कॉम का कर्मचारी भी है। एसई एसडी सिंह को कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। उसकी दुकान से अनेक अनियिमतताएं मिली थीं। इस पर लाइसेंस को भी निलम्बित कर दिया गया है।
पत्रकार गोविंद टांटिया का निधन
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पत्रकार गोविंद टांटिया का आज आकस्मिक निधन हो गया। उन्हें छाती में दर्द की शिकायत होने पर डॉ. शंभुनाथ गुप्ता के पास ले जाया गया था। श्री गुप्ता उन्हें लेकर टांटिया नर्सिंग होम पहुंचे। दोपहर एक बजे उनका स्वास्थ्य ज्यादा खराब हुआ और उनका निधन हो गया। गोविंद टांटिया का अन्तिम संस्कार शुक्रवार को प्रात: 9 बजे हनुमानगढ़ रोड स्थित कल्याण भूमि में किया जायेगा। अन्तिम यात्रा उनके निवास जवाहरनगर स्थित सिटी हॉस्पीटल के सामने महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट भवन वाली गली से रवाना होगी।
व्यापारी से हथियारों की नोक पर अढ़ाई लाख लूटने वाले तीन गिरफ्तार
बीकानेर, 25 सितंबर। जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक बोलेरो में सवार युवकों ने दो लोगों को हथियारों की नोक पर लूट लिया। एक व्यापारी से अढ़ाई लाख रुपये लूट लिये गये। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को राउंडअप कर लिया है। उनसे लूट की गयी राशि में एक लाख रुपये बरामद कर लिये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक एचजी राघवेन्द्र सुहासा ने बताया कि बीती रात सुरजाराम जाट पुत्र उदाराम जाट निवासी राजियानदेसर (चुरू) बीकानेर में सामान बेचने के बाद डूंगरगढ़ पहुंचा था। रात को वह डूंगरगढ़ बस अड्डे पर खड़ा था। इस दौरान एक बोलेरो जीप आई। इस जीप में वह अपने गांव जाने के लिए चढ़ गया। कुछ दूरी पर जाने के बाद बोलेरो में बैठेे चार लोगों ने हथियारों की नोक पर सुरजाराम से अढ़ाई लाख रुपये की राशि लूट ली और उसे सड़क पर पटक दिया।
सुरजाराम रात को लगभग एक बजे पुलिस थाना पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जिले भर में नाकाबंदी करायी। इस दौरान यह भी खुलासा हुआ कि इन लुटेरों ने बीकानेर-डूंगरगढ़ मार्ग पर भी एक व्यक्ति को जीप में बैठाकर उससे लगभग तीन हजार की नकदी, घड़ी, अंगूठी, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया था। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के बयानों के आधार पर संदिग्ध लुटेरों का स्कैच तैयार किया। इनमें से दो को डूंगरगढ़ से ही गिरफ्तार कर लिया। इनसे की गयी पूछताछ के बाद एक लाख रुपये की राशि बरामद हो गयी। पप्पू ताखर व उसके साथी मनोज बिश्रोई से की गयी पूछताछ के बाद चुरू जिले के साण्डवा थाना क्षेत्र में भी छापा मारा गया। वहां से एक ताराराम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरा साथी भाग जाने में कामयाब हो गया। श्री सुहासा ने बताया कि इस कार्रवाई को त्वरित रूप से निपटाने के लिए सीओ सिटी, सीओ सदर व डूंगरगढ़, नापासर, कोलायत तथा कोटगेट थानों के प्रभारियों की टीम बनायी गयी थी। चौथे व्यक्ति की तलाश के लिए छापामारी की जा रही है।
स्कूल में अश£ील फिल्म दिखाने को लेकर तनाव
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। पंजाब की अबोहर तहसील क्षेत्र के गांव भंगरखेड़ा में एक स्कूल में बच्चों को अश£ील फिल्म दिखाने को लेकर स्कूल के प्रबंधक व अभिभावक आमने-सामने हो गये हैं। इससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रात: एक विद्यालय की कम्प्यूटर लैब में अश£ील फिल्म को लेकर हंगामा हो गया। इस विद्यालय के बच्चों को जब कम्प्यूटर लैब में ले जाया गया तो एक कम्प्यूटर के अंदर अश£ील फिल्म थी। इसको कुछ बच्चों ने देख लिया। इनमें से कई ने घर जाकर अभिभावकों को स्कूल में अश£ील फिल्म देखने की बात बतायी तो अभिभावकों ने हंगामा कर दिया।
अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधकों पर आरोप लगाया कि वे बच्चों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। वहीं प्रबंधन कमेटी ने किसी भी तरह की अश£ील फिल्म बच्चों को दिखाने से इन्कार किया है। दोनों पक्षों के आमने-सामने हो जाने से गांव में तनाव की स्थिति बन गयी है। सरवर खुइयां थाना पुलिस भी घटना की जानकारी पाकर पहुंची। उसने कम्प्यूटर लैब को सील कर दिया है।
महिला की हत्या के आरोप में पति व सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। अनूपगढ़ थाना क्षेत्र के गांव 71 जीबी में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पायी गयी महिला के मामले में आज पुलिस ने मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस कमला पत्नी भागीरथ निवासी 71 जीबी (मोगी) नरमे के खेत में मृत अवस्था में मिली थी। उसके मुंह से झाग निकल रही थी। ससुराल पक्ष वाले उसका शव मौके से अपने घर पर ले गये। कमला की मौत के बाद भागीरथ ने भी कुएं में छलांग लगा दी थी। उसे बाद में बेहोशी की अवस्था में कुएं से निकाल लिया गया था और सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
मृतका के पिता भैराराम पुत्र पूर्णराम बावरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीती रात ही उसके शव को घर से बरामर कर सीएचसी अनपूगढ़ के मोर्चरी रूम में रखवाया था। आज प्रात: उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। भैराराम ने आरोप लगाया है कि उसके दामाद भागीरथ व सास-ससुर ने कमला को प्रताडि़त किया जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने भादंसं की धारा 304 बी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच सीओ अनूपगढ़ द्वारा की जा रही है।
पत्रकार और व्यापारी भिड़े, परस्पर विरोधी मुकदमे दर्ज
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। हनुमानगढ़ में एक धानमंडी की दुकान का निरीक्षण करने गये दो पत्रकारों की व्यापारियों से भिड़ंत हो गयी। इसमें दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाकर हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमे दर्ज कराये गये हैं।
पत्रकार विश्वास भठेजा ने बताया है कि वह और उसका साथी गुलाब नबी जो इलैक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मचारी है। धानमंडी की तरफ जा रहे थे। धानमंडी के व्यापारी हरदीप कुमार अग्रवाल व कुछ अन्य ने उससे मारपीट की और उनके मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली। दूसरी ओर व्यापारी हरदीप कुमार अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि गुलाम नबी और विश्वास भठेजा मोटरसाइकिल पर बैठकर उसकी दुकान पर आये। इन दोनों पत्रकारों ने स्वयं को रसद विभाग का अधिकारी बताते हुए उसकी दुकान का निरीक्षण करने का प्रयास किया। बाद में कथित रूप से दोनों पत्रकारों ने उसे ब्लैकमेलिंग करने का प्रयास किया। पुलिस ने इस पर भादंसं की धारा 419, 420, 452, 384 में मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ की है।
बारह घंटे भी नहीं चल पाईं एमएल और केके
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। गंगनहर में उतार-चढ़ाव का खेल चल रहा है। यह उतार-चढ़ाव गुरुवार को भी जारी रहा। पानी कम होने से दो नहरों को 12 घंटे से भी कम समय चलाने के बाद बंद करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पानी कम होकर 15 सौ क्यूसेक रह गया। पानी की कमी का असर एमएल व केके नहर पर दिखाई दिया। इन दोनों नहरों को दोपहर 12 बजे बंद कर दिया गया। यह दोनों नहरें बीती रात 12 बजे चलायीं गयी थीं। 12 घंटे से भी कम समय में नहरें चलने से अनेक किसानों की बारियां खाली चली गयीं।
जवाहरनगर से एक और क्रिकेट बुक्की पकड़ी
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। जवाहरनगर थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम को एक और क्रिकेट बुक्की को पकड़ लिया। यह बुक्की दक्षिण अफ्रीका व न्यूजीलैण्ड के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए हो रहे मैच पर की जा रही थी। मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी रमेश माचरा ने जानकारी दी कि पंकज पुत्र रामदास सिडाना निवासी 3/78 हाउसिंग बोर्ड के घर पर छापा मारा गया। वहां से 18 मोबाइल, 15 चार्जर, लाखों का हिसाब-किताब तथा 1.15 लाख रुपये का हिसाब-किताब बरामद हुआ। दोनों की तलाशी के दौरान 2 सौ रुपये की नकदी भी मिली।
श्री माचरा ने बताया कि मौके से पंकज, रोहित आनंद पुत्र कृष्णलाल निवासी जवाहरनगर तथा राजू पुत्र गोपालदास खत्री निवासी नई आबादी अबोहर को गिरफ्तार किया गया। यह क्रिकेट बुक्की चेम्पियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका व न्यूजीलैण्ड मैच पर की जा रही थी।
रिश्वत लेते हुए पटवारी काबू
जमाबंदी की नकल के एवज में मांगी थी रिश्वत
श्रीगंगानगर, 24 सितंबर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक कार्रवाई करते हुए गजसिंहपुर हल्के के एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। उसके पास से रिश्वत में ली गयी राशि कमीज की जेब में से बरामद हो गयी। पटवारी को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान घरेलू उपयोग के अतिरिक्त अन्य कोई सामान नहीं मिला है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल जाट ने जानकारी दी कि रामकुमार बिश्रोई निवासी 4 एफएफ (बी) ने शिकायत दर्ज करवायी थी कि कंवरपुरा का हल्का पटवारी सत्यनारायण शर्मा जिसके पास 27 एफएफ का अतिरिक्त कार्यभार भी था, ने उससे जमाबंदी की नकल के एवज में 750 रुपये की रिश्वत मांगी है। रामकुमार की 4 एफएफ व 7 एफएफ में 8 बीघा 14 बिस्वा भूमिा है। श्री बिश्रोई ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर सत्यापन करवाया गया।
उन्होंने बताया कि गजसिंहपुर स्थित पटवारी के अस्थायी कार्यालय में आज प्रात: रामकुमार बिश्रोई ने जैसे ही योजनानुसार 750 रुपये की रिश्वत दी। ब्यूरो की टीम ने इशारा मिलते ही छापा मारकर पटवारी को दबोच लिया। उसकी कमीज की जेब में से रिश्वत की राशि बरामद हो गयी। उसके हाथ धुलवाने पर अदृश्य रंग भी उतर आया। श्री बिश्रोई के अनुसार पटवारी के घर की तलाशी ली गयी किंतु उसके घर से कोई विशेष सामान नहीं मिला है। कल उसे बीकानेर की विशिष्ट अदालत में पेश किया जायेगा।
स्वास्थ्य चेतना यात्रा के शिविरों का निरीक्षण
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। जिला कलेक्टर ने आज स्वास्थ्य चेतना यात्रा तथा रबी सीजन हेतु चल रहे अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविरों का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर ने करणपुर तहसील के 3 ओ, पदमपुर के 4 जेजे तथा रायसिंहनगर तहसील के ठण्डी गांव में लगाये गये शिविरों का निरीक्षण किया। इन शिविरों में स्वास्थ्य जन चेतना यात्रा के साथ-साथ रबी फसल के लिए कम पानी से पकने वाली फसलों की बिजाई करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
नौ नोडल अधिकारियों को चुनाव अधिकारी का नोटिस
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। पंचायत चुनावों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये अधिकारियों द्वारा समय पर रिपोर्ट पर प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें नोटिस जारी किये गये हैं।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत चुनावों हेतु नये मतदाता बनाने का कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों की समीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। कुछ अधिकारियों द्वारा अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती गयी। इस पर सहायक चुनाव अधिकारी एडीएम सिटी राजेन्द्र शर्मा ने 9 नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अमरसिंह बेनीवाल, जगदीश यादव, चरणदास जसूजा, बलरामसिंह, विद्युत निगम के सहायक अभियंता वसीम अहमद परिहार, हरबंसललाल, यूआईटी के सहायक अभियंता रामकुमार डूडी, कृषि विभाग के कुष्ण कुमार, कनिष्ठ अभियंता जेएस ग्रेवाल को नोटिस जारी कर 25 सितंबर तक जवाब मांगा गया है।
दिल्ली जा रही बस और ट्रक में भिड़ंत
दर्जन भर लोग घायल
श्रीगंगानगर, 25 सितंबर। श्रीगंगानगर से नई दिल्ली जा रही एक निजी ट्रैवल्स कंपनी की बस अबोहर में बाइपास चौक के निकट एक ट्रक से भिड़ गयी। इस भिड़ंत में दर्जन भर लोग घायल हो गये हैं। घायल होने वालों में दो लोग शामिल हैं। जख्मी हुए सभी लोगों को अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री साईं ट्रैवल्स की एसी स्लीपर कोच बस (आरजे 13, पी-3971) गंगानगर से नई दिल्ली के लिए वाया अबोहर रवाना हुई थी। अबोहर में मलोट बाइपास पर एक चौक के निकट टमाटर से भरे हुए ट्रक (आरजे 13, जी-3932) से भिड़ गयी। इस टक्कर से ट्रक पलट गया और टमाटर सड़क पर बिखर गये। ट्रक का मालिक और उसका मालिक भी घायल हो गये। बस में भी दर्जन भर लोगों के चोटें आईं। इन सभी घायलों को अबोहर की मोबाइल पुलिस पार्टी ने सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। देर रात तक किसी के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
No comments:
Post a Comment